img-fluid

New launch: भारत में धूम मचानें आ गई Mahindra Bolero Neo, जानें कीमत व किन फीचर्स से हैं लैस

July 14, 2021

नई दिल्ली। देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने भारत (India) में अपनी बोलेरो नियो (Bolero Neo) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस दमदार कार की शुरुआती कीमत 8.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है। जानकारी के लिए बता दें, Mahindra Bolero Neo कंपनी की TUV300 का फेसलिफ्ट वर्जन हैं, जिसमें कई अपडेट दिए गए हैं।

इंजन, पॉवर और गियरबॉक्स
Bolero Neo पर 1.5-लीटर mHawk डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा। इसके साथ ही इस इंजन में माइक्रो-हाइब्रिड तकनीक का प्रयोग किया गया है, जो वाहन को इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्टार्ट/स्टॉप कर सकता है।

Mahindra Bolero Neo में तीन वेरिएंट N4, N8 और N10 शामिल होंगे। बोलेरो का N4 बेस वेरिएंट है जबकि N10 टॉप-स्पेक वेरिएंट होगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस कार के साथ एक N10 (O) वेरिएंट भी होगा जो मल्टी-टेरेन टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इसके जरिए ड्राइवर डिफरेंशियल को मैनुअली लॉक कर सकेगा। जो वाहन के फंसने की दशा में उपयोगी होगा। कार निर्माता का कहना है, कि इस वेरिएंट को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।



फीचर्स की लंबी सूची शामिल
कंपनी ने इंटीरियर लेआउट में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन TUV300 की तुलना में इस कार को मॉडर्न बनाने की कोशिश जरूर की गई है। इस एसयूवी के इंटीरियर को Pininfarina ने डिजाइन किया है। महिंद्रा बोलेरो नियो में रीडआउट के लिए एक नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के लिए ब्लूसेंस सूट के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री, इको ड्राइविंग मोड, इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट-स्टॉप के साथ आता है। इसके साथ ही ऑटोमैटिक एसी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ड्राइवर-सीट हाइट एडजस्टमेंट, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS, EBD, रिवर्स पार्किंग कैमरा, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल आदि दिए जाएंगे।

Share:

Faridkot में 400 तोतों की मौत, NGT ने दिया जांच का आदेश

Wed Jul 14 , 2021
नई दिल्ली। नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) (National Green Tribunal (NGT)) ने पंजाब के फरीदकोट (Faridkot) में चार सौ तोतों की मौत (400 parrots Death) की जांच का आदेश दिया है। एनजीटी चेयरपर्सन जस्टिस आदर्श कुमार गोयल (NGT Chairperson Justice Adarsh ​​Kumar Goel) की अध्यक्षता वाली बेंच ने पंजाब के वन विभाग को ये आदेश जारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved