नई दिल्ली। देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने भारत (India) में अपनी बोलेरो नियो (Bolero Neo) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस दमदार कार की शुरुआती कीमत 8.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है। जानकारी के लिए बता दें, Mahindra Bolero Neo कंपनी की TUV300 का फेसलिफ्ट वर्जन हैं, जिसमें कई अपडेट दिए गए हैं।
इंजन, पॉवर और गियरबॉक्स
Bolero Neo पर 1.5-लीटर mHawk डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा। इसके साथ ही इस इंजन में माइक्रो-हाइब्रिड तकनीक का प्रयोग किया गया है, जो वाहन को इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्टार्ट/स्टॉप कर सकता है।
Mahindra Bolero Neo में तीन वेरिएंट N4, N8 और N10 शामिल होंगे। बोलेरो का N4 बेस वेरिएंट है जबकि N10 टॉप-स्पेक वेरिएंट होगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस कार के साथ एक N10 (O) वेरिएंट भी होगा जो मल्टी-टेरेन टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इसके जरिए ड्राइवर डिफरेंशियल को मैनुअली लॉक कर सकेगा। जो वाहन के फंसने की दशा में उपयोगी होगा। कार निर्माता का कहना है, कि इस वेरिएंट को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved