• img-fluid

    Share Market : 52700 के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में 119 अंकों का उछाल

  • July 13, 2021

    नई दिल्ली। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 397.04 अंक (0.76 फीसदी) ऊपर 52,769.73 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 119.75 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 15,812.35 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 98.48 अंक या 0.18 फीसदी के नुकसान में रहा।

    दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज ग्रासिम, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एसबीआई लाइफ के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं अडाणी पोर्ट्स, डॉक्टर रेड्डी, एचसीएल टेक, टाटा कंज्यूमर और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज मीडिया, एफएमसीजी और आईटी लाल निशान पर बंद हुए। वहीं मेटल, फार्मा, रियल्टी, ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक और प्राइवेट बैंक हरे निशान पर बंद हुए।

    विश्लेषकों ने राय जताई है कि आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों इंफोसिस और विप्रो के तिमाही नतीजों, वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा वैश्विक संकेतकों से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। इस सप्ताह इंफोसिस और विप्रो के अलावा माइंडट्री, टाटा एलेक्सी और एचडीएफसी एएमसी के तिमाही नतीजों की घोषणा होनी है। इसके अलावा सप्ताह के दौरान औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी), खुदरा और थोक मुद्रास्फीति के आंकड़े भी आने हैं। विश्लेषकों ने कहा कि इसके अलावा निवेशकों की निगाह कच्चे तेल की कीमतों, डॉलर के मुकाबले रुपये के उतार-चढ़ाव तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख पर भी रहेगी।

    Share:

    BJP के आठ विधायकों ने विधानसभा की समितियों से दिया इस्तीफा, सियासी हलचल तेज

    Tue Jul 13 , 2021
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मंगलवार को भाजपा के आठ विधायकों ने विधानसभा समितियों और स्थायी समितियों की अध्यक्षता से इस्तीफा दे दिया है। इन विधायकों में मिहिर गोस्वामी, मनोज तिग्गा और कृष्णा कल्याणी जैसे दिग्गज नेता भी शामिल हैं। पार्टी के अनुसार यह इस्तीफा 9 जुलाई से ही प्रभावी माना गया है। वहीं इसके बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved