• img-fluid

    इन आकर्षक फीचर्स के साथ लॉन्‍च हुआ ZTE Blade A31 फोन, कीमत भी बेहद कम

  • July 13, 2021

    र्स्‍माटफोन निर्माता कंपनी ZTE ने अपने लेटेस्‍ट ZTE Blade A31 स्मार्टफोन को रूस में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन 3,000 एमएएच बैटरी और Android 11 (Go Edition) के साथ आया है। इसके अलावा, ज़ेडटीई ब्लेड ए31 स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर से लैस है और इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी मौजूद है। फोन की स्टोरेज 128 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ज़ेडटीई ब्लेड ए31 में 5.45 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ डिस्प्ले में टॉप और बॉटम में मोटे बेजल्स मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर आयतकार कैमरा मॉड्यूल स्थित है, जबकि पावर व वॉल्यूम बटन को फोन के दाएं किनारे पर जगह दी गई है।

    ZTE Blade A31 फोन कीमत
    नए ZTE Blade A31 की कीमत RUB 7,490 (लगभग 7,500 रुपये) है, जिसमें फोन का 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल मिलता है। इस फोन में ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन दिया गया है, जबकि बैक पर आपको टेक्सचर पैनल मिलेगा।



    ZTE Blade A31 स्‍मार्टफोन फीचर्स
    फीचर्स की बात करें, तो ज़ेडटीई ब्लेड ए31 स्मार्टफोन Android 11 (Go Edition) पर काम करता है। इसमें 5.45 इंच एचडी+ (720×1,440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले के साथ 18: 9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। इसके अलावा फोन Unisoc SC9863A प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    फोटोग्राफी के लिए ZTE Blade A31 स्मार्टफोन में सिंगल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

    ZTE Blade A31 फोन की बैटरी 3,000 एमएएच की है और इसमें इंटेलिजेंस पावर-सेविंग मोड भी दिया गया है। कनेक्टिविटी विकल्प में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, एनएफसी, डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट, जीपीएस, ग्लोनास, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी4.2, 2.4GHz, वाई-फाई आदि शामिल है। फोन का डायमेंशन 140x71x8.9mm और भार 166 ग्राम है।

    Share:

    विनायक चतुर्थी : आज भगवान गणेश जी की पूजा में कर लें ये उपाय, संकटो से मिलेगी मुक्ति

    Tue Jul 13 , 2021
    आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की विनायक चतुर्थी आज, 13 जुलाई को है। चतुर्थी तिथि भगवान श्रीगणेश (Lord Shri Ganesh) को समर्पित होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर माह दो चतुर्थी तिथि आती हैं। एक कृष्ण पक्ष और दूसरी शुक्ल पक्ष में। शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी को विनायक चतुर्थी (Vinayaka Chaturthi) कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved