• img-fluid

    MP में शिवराज सरकार ने शुरू किया FACT CHECK PORTAL, कमल नाथ ने कसा तंज

  • July 13, 2021

    भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग ने गलत और भ्रामक सूचनाओं पर रोक लगाने और जनता को सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिये ‘फैक्टचेक’ पोर्टल (Fact Check Portal) शुरू किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार जनसम्पर्क विभाग के फैक्ट चेक पोर्टल का शुभारंभ किया. सीएम ने कहा कि यह पोर्टल आमजनों को भ्रामक खबरों और अफवाहों की सही जानकारी देने का कार्य करेगा. उन्होंने कहा कि आधिकारिक फैक्टचेक पोर्टल सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें और गलत सूचना पर रोक लगाने और जनता को प्रामाणिक जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है.

    सरकार की छवि खराब होती है
    सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, नीतियों और जन-कल्याण के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के संबंध में भ्रामक खबर चलने से सरकार की छवि खराब होती है. ऐसी खबरों के संबंध में तत्काल सही वस्तु-स्थिति आमजन के सामने लाना जरूरी है. इसलिए जनसम्पर्क विभाग का फैक्ट चेक पोर्टल अहम भूमिका निभाएगा.

    पूर्व सीएम कमलनाथ का तंज
    सीएम शिवराज के फैक्टचेक पोर्टल पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने तंज कसते हुए ट्विट किया कि जो सरकार दिनभर झूठ बोलती है, मौतों के आँकड़े छिपाती है, हवा-हवाई घोषणायें करती हैं. उसने फैक्ट चेक के लिये वेबसाइट लॉन्च की है.

    कैसे उपयोग करें फैक्ट चेक पोर्टल

    • किसी भी खबर की वस्तु-स्थिति जानने के लिये फैक्ट चेक पोर्टल factcheck.mpinfo.org पर विजिट करें
    • पोर्टल के टॉप राइट कॉर्नर में सबमिट फॉर फैक्ट चेक ऑप्शन पर क्लिक करें.
    • फिर अपना ई-मेल और मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी को सब्मिट करें.
    • अब चाही गई जानकारी के साथ फोटो, वीडियो अपलोड करें.
    • अब आपने जो चाहा है उसे आधिकरिक रुप से चेक किया जाएगा.

    Share:

    अभी तक स्मार्ट सिटी की पोस्ट मेटरनिटी लीव के नाम ही होती रही, लेकिन अब पति-पत्नी इंदौर में पदस्थ

    Tue Jul 13 , 2021
    इन्दौर। 1 जुलाई से तबादला (Transferred) उद्योग भी प्रदेश में शुरू हो गया है। अभी तक कोरोना (Corona) के चलते तमाम गतिविधियां ठप पड़ी थी। मगर अब विभागीय हलचल भी शुरू हो गई। कल 29 आईएएस और 5 राज्य प्रशासनिक सेवा (Administrative Services) के अधिकारियों की तबादला (Transferred) सूची जारी की गई। स्मार्ट सिटी (Smart […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved