लंदन। विश्व के 25 शहर (25 cities of the world) धरती की फिजा में घुल रही करीब 52 प्रतिशत ग्रीनहाउस गैसों और जहरीली हवाओं (52 percent of greenhouse gases and toxic winds) के लिए जिम्मेदार हैं। इनमें से 23 शहर अकेले चीन के (23 cities of China alone) हैं। बाकी दो शहर मास्को (Moscow) और टोक्यो (Tokyo) हैं। विश्व के दूसरे क्षेत्रों का विश्लेषण करते हुए यह रिपोर्ट सोमवार को अध्ययनकर्ताओं ने दी। इसे फ्रंटियर और सस्टेनेबल सिटी जर्नल में प्रकाशित किया गया है।
अध्ययन में भारत सहित 53 विकसित और विकासशील देशों के शहर हैं। इसमें यह भी साफ किया गया है कि प्रति व्यक्ति के लिहाज से ग्रीनहाउस उत्सर्जन (greenhouse gas emissions) देखें तो विकासशील के मुकाबले विकसित देशों के शहर कहीं आगे हैं। रिपोर्ट के अनुसार जहां चीन सबसे अधिक उत्सर्जन जिम्मेदार है वहीं अमेरिका और यूरोपीय संघ (European Union) और भारत (India) से भी बड़े स्तर पर योगदान हो रहा है। रिपोर्ट में कहा गया कि अगर अब भी हमने इसे रोकने के लिए कदम नहीं उठाया तो जलवायु परिवर्तन को कोई नहीं रोक सकेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved