इंदौर। पिकनिक के दौरान मुहाड़ी फॉल में डूबे दोनों युवकों के शव गोताखोरों को मिल गए। शव खाई में फंसे हुए थे। खुडै़ल थाना प्रभारी महेंद्रसिंह भदौरिया ने बताया कि कल हुई घटना के बाद आज सुुबह से ही डूबने वाले युवकों के शव बाहर निकालने के लिए गोताखोरों ने मशक्कत शुरू की तो हसनान पिता दिलावर खान का शव कुंड की एक खोह में कटाव के समीप फंसा मिला। शव को बाहर निकाल लिया गया। वहीं दूसरे युवक निजाम का शव भी कुछ देर बाद खोह में फंसा मिल गया, जिन्हें कुंड से ऊपर लाया जा रहा है। जहां युवक डूबे वहां 2000 फीट गहरी खाई है। वे पगडंडी के सहारे यहां उतरे थे। हसनान इकलौता बेटा था। दोनों अपने चार दोस्तों के साथ पिकनिक पर गए थे। ग्रामीण बताते हैं कि यह कुंड कई लोगों की जान ले चुका है। गहरी खाई होने के चलते यहां मोबाइल नेटवर्क भी नहीं मिल रहा है। हालांकि पुलिस के जवान रेस्क्यू की पल-पल की खबरें खाई से ऊपर आकर परिजन और पुलिस अधिकारियों को दे रहे हैं।
इसी कुंड से 7 किलोमीटर दूर एक छात्र ने भी की थी आत्महत्या… लिखा- अपनी दुनिया में जा रहा हूं
खुड़ैल क्षेत्र के अंतर्गत मोहाड़ा वाटरफॉल में परसों शाम 300 फीट नीचे कुंड में छलांग लगाकर जान देने वाले शिवमंगल नगर बिचौली मर्दाना के तन्मय पाटीदार के बारे में पुलिस को पता चला है कि वो उज्जैन स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। उसके घर से अंग्रेजी में लिखा चार लाइन का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि मेरी जिंदगी में लाभ-हानि नहीं है। मैं अकेला दुनिया में रहना चाहता हूं। अंत में उसने लिखा है कि मम्मी-डैडी और बहन प्रगति को मेरे बिना जीने की आदत डालना पड़ेगी। तन्मय पाटीदार साइकिल से यहां तक पहुंचा था और देवास-कंपेल सीमा पर स्थित मोहाड़ा वाटरफॉल जाकर गाड़ी टिकाई और गहरे पानी के कुंड में कूद गया। दोनों जगह कई हादसे होने के बावजूद भी पिकनिक मनाने वाले सबक नहीं ले रहे हैं और अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved