लखनऊ/पटना। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पकड़े गए दो आतंकियों के एक और साथी को उप्र एटीएस (UP ATS) ने मलिहाबाद से गिरफ्तार किया है। अब तक कुल तीन आतंकी पकड़े जा चुके हैं, जबकि चार अन्य आतंकियों को पकड़ने के लिए एटीएस, खुफिया विभाग की टीम जुटी हुई है।
मलिहाबाद के लोगों का कहना है कि ब्लैक कार से यहां पर सात लोग आये थे। दो यहां रुक गए, जबकि पांच आतंकी कार से वापस चले गये थे। इसी बीच एटीएस ने आज सुबह काकोरी इलाके को घेरकर दो आतंकियों शाहिद उर्फ गुड्डू और वसीम को पकड़ लिया, जिनसे पूछताछ जारी है। जिस बिल्डिंग से एटीएस ने इन्हें गिरफ्तार किया है, वहां से काफी दस्तावेज भी मिले हैं। काकोरी से हिरासत में लिए गए दो संदिग्ध अलकायदा आतंकी सूबे की राजधानी में बड़ा धमाका करने की फिराक में थे। इनकी योजना तीन दिन में लखनऊ में एक सांसद के साथ अन्य भाजपा नेताओं को बम विस्फोट में उड़ाने की थी। इन दो संदिग्धों के पास से प्रेशर कुकर बम भी मिला है जो काफी हैवी विस्फोटक है और लाइव बम बरामद हुआ है।बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अल-कायदा के दो आतंकवादियों की गिरफ्तारी होने के बाद बिहार राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों और रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी किया है। बिहार पुलिस की विशेष शाखा और सीआईडी ने बताया कि सभी संवेदनशील और राज्य सीमा क्षेत्र के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।दो आतंकियों के गिरफ्तार होने के बाद बिहार राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों और रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी किया है। सभी संवेदनशील और राज्य सीमा क्षेत्र के अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। बिहार पुलिस और सीआईडी की विशेष शाखा को भी अलर्ट रहने को कहा गया है।विदित हो कि गिरफ्तार आतंकवादियों को दिल्ली पुलिस की एक टीम अगले दो दिन में लखनऊ जाएगी। गौरतलब है कि बिहार में भी दरभंगा के रेलवे स्टेशन पर विस्फोट की घटना भी हुई थी। जिसमे चार आतंकवादी को पकड़ा गया था।