img-fluid

परम्परागत तरीके से मनाया जाएगा जगदीश स्वामी रथयात्रा महोत्सव

July 12, 2021

पन्ना। जिले में प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले जगदीश स्वामी रथयात्रा महोत्सव (Jagdish Swami Rath Yatra Festival) इस साल भी आज सोमवार से परम्परागत तरीके से मनाया (celebrated in a traditional way) जाएगा। इसके लिए जिला स्तरीय शांति समिति एवं जिला स्तरीय कोरोना संकट प्रबंधन समूह के सदस्यों से चर्चा के अनुसार जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने रविवार को दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत नवीन आदेश जारी किये हैं।

जारी आदेश के मुताबिक, जगदीश स्वामी रथयात्रा महोत्सव 12 जुलाई से 21 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा। परम्परागत तरीके से रथयात्रा निकाली जाएगी एवं निर्धारित स्थानों पर विश्राम के लिये रखी जायेगी। कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुये जिले में धारा 144 के अंतर्गत ’जनता कर्फ्यू’ प्रभावशील है। रथयात्रा एवं विश्राम स्थलों में बड़ी संख्या में जनमानस एकत्र होता है, ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमित होना संभावित है। इस बात को दृष्टिगत रखते हुये जिला दण्डाधिकारी पूर्व आदेशों की निरन्तरता में नवीन आदेश जारी किया गया है।


कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने ने बताया कि जगदीश स्वामी रथयात्रा का शुभारम्भ सोमवार, 12 जुलाई को श्री जगदीश स्वामी मंदिर से लखूरन बाग से होगा और यह रथयात्रा 13 जुलाई को लखूरन बाग से चौपरा तथा 14 जुलाई को चौपरा से जनकपुर मंदिर तक पहुंचेगी। विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजन के उपरान्त 18 जुलाई को जनकपुर मंदिर से प्रस्थान कर चौपरा पहुंचकर विश्राम, 19 जुलाई को चौपरा से लखूरन बाग विश्राम तथा 20 जुलाई को लखूरन बाग से जगदीश स्वामी मंदिर तक परम्परागत तरीके से रथयात्रा का आयोजन होगा।

उन्होंने बताया कि रथयात्रा शुभारम्भ से रथयात्रा समाप्ति तक संबंधित तिथियों में दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक आम जनता का आवागमन, पैदल तथा वाहन प्रतिबंधित रहेगा। रथयात्रा के दौरान विशेष क्षेत्र में 21 जुलाई तक रथयात्रा मार्गों, विश्राम स्थल एवं संबंधित मंदिरों के आस-पास दोपहर 2 बजे से रथयात्रा मार्ग के दोनों तरफ व्यवसायीक प्रतिष्ठान एवं समस्त तरह की दुकाने बंद रहेंगी। इन स्थानों में आम जनता का भीड़ के रूप में एकत्रित होना प्रतिबंधित रहेगा। इस अवधि में उपरोक्त स्थानों पर हाट बाजार, मेला, भण्डारा एवं हांथ ठेला लगाना पूर्णतः प्रतिबंधित होगा।

जारी आदेश के मुताबिक, रथयात्रा संचालन में पूर्व अनुमति प्राप्त व्यक्ति शामिल होंगे सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। इस आदेश के साथ पूर्व में जारी आदेश यथावत रहेंगे। यदि कोई व्यक्ति आदेश का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान 1860 की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अंतर्गत महामारी अधिनियम 1897 तथा अन्य सुसंगत अधिनियमों के तहत दण्डात्मक कार्यावाही की जायेगी। यह आदेश जारी होने के दिनंाक से प्रभावशील होगा।

जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा द्वारा जगदीश स्वामी रथयात्रा महोत्सव 2021 के दौरान 12 जुलाई से 21 जुलाई तक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Mon Jul 12 , 2021
12 जुलाई 2021 1. ऐसी क्या चीज है जो पति अपनी पत्नी को दे सकता है किंतु पत्नी अपने पति को नहीं दे सकती। उत्तर…….. उपनाम / सरनेम 2. ऐसी क्या चीज है जिसे आप दिन भर, उठाते और रखते हैं इसके बिना आप कहीं जा नहीं सकते। उत्तर………. कदम 3. ऐसी क्या चीज है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved