भोपाल। कोरोना के संकट में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party in the crisis of Corona) लगातार जमीन पर उतरकर काम कर रही है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए शासन द्वारा पूरी तैयारियां की गई हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संगठन ने भी जिला एवं मंडल केंद्रों तक प्रशिक्षित स्वयंसेवकों की टीम गठित कर ली है।
ग्राम और नगर केंद्रों तक स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की तीन सदस्यीय टीम जल्द गठित करें और सरकार द्वारा समाज के लिए चलाएं जा रहे स्वास्थ्य अभियान में सेतु का कार्य करें। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद जी ने रविवार को जिला अध्यक्षों एवं जिलों में गठित तीन सदस्यीय स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की टीम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कही।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा ही संगठन अभियान-2 के अंतर्गत ग्राम एवं नगर केंद्र पर तीन सदस्यीय स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की टीम के गठन की तैयारियों को लेकर पार्टी के प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद जी ने तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने समस्त जिला अध्यक्षों एवं जिलों में गठित हुई टीम के सदस्यों से वर्चुअल संवाद किया। कार्यक्रम के प्रभारी प्रदेश महामंत्री सरतेंदू तिवारी ने ग्राम केंद्र और नगर केंद्रों तक नियुक्त होने वाले स्वास्थ्य स्वयंसेवकों के अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता सोनी भी इस अवसर पर मौजूद थी।
ग्राम एवं नगर केंद्रों तक करें गठन
श्री हितांनद जी ने कहा कि कोरोना संकट काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार इस आपदा में आम जन को स्वास्थ्य सेवाएं और संबल देने का काम किया है, वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का काम करता है। ग्राम केंद्रों एवं नगर केंद्रों तक भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षित स्वास्थ्य स्वयंसेवक इस कार्य में जुटेंगे। इसके लिए ग्राम एवं नगर केंद्रों तक तीन सदस्यीय टीम का अतिशीघ्र गठन करें। उन्होंने कहा कि इस टीम में एक महिला, एक डॉक्टर और एक कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।
यह प्रशिक्षित टीम टीकाकरण के लिए आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम के साथ समन्वय करेगी। साथ ही वार्ड एवं ग्राम स्तर तक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता अभियान चलाऐगी। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रदेश शासन द्वारा की गई तैयारियों एवं स्वास्थ्य प्रणाली के बीच सेतु का काम करेगी। प्रशिक्षित स्वयंसेवकों की यह टीम कोरोना को लेकर विपक्ष द्वारा समाज में फैलाई जा रही नकारात्मकता को दूर करते हुए सकारात्मक वातावरण तैयार करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved