इन दिनों बालों के झड़ने की समस्या बढ़ने लगी है। ऐसे में हर कोई इस परेशानी से बचने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहा है। वहीं विटामिन ए (Vitamin A), बी, सी और ई युक्त एलोवेरा की मदद से इस परेशानी को काफी हद तक कम किया जा सकता है। एलोवेरा जेल (Aloe vera gel) में 96 प्रतिशत पानी और ढेरों एमिनों एसिड्स पाए जाते हैं। एलोवेरा स्कैल्प के सीबम के प्रोडक्शन और पीएच स्तर को संतुलित करता है। जिससे बालों का झड़ना कम होता है और ग्रोथ भी बढ़ती है। एलोवेरा जेल को आप कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस तरह करें इस्तेमाल
रात में सोने से पहले एलोवेरा जेल को नारियल तेल में मिलाकर लगाएं। इससे बालों का झड़ना कम होगा। इसको आप शैम्पू करने से दो घंटे पहले भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
एलोवेरा जेल की स्कैल्प पर मसाज करें, दो घंटे तक लगा रहने के बाद सिर को शैम्पू से धो लें।
एलोवेरा जेल को प्याज के रस में मिलाकर, एक से दो घंटे के लिए लगाएं। बाद में शैम्पू से धो लें।
आप एलोवेरा जेल को अपनी त्वचा पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्किन को नरिश करता है। साथ ही टैनिंग रिमूव करने में भी मदद करता है।
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य सूचना उद्देश्य के लिए है इन्हें किसी चिकित्सक के रूप में न समझें। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved