• img-fluid

    नागदा में बच्चे की हत्या

  • July 11, 2021

    • मामूली लेनदेन के चलते गई जान-आज होगा खुलासा

    नागदा। नागदा में एक छोटी उम्र के लड़के की हत्या के मामला होने से सनसनी फैल गई है और पुलिस जाँच में जुट गई है, उसकी लाश बरामद की गई है।
    शुक्रवार शाम कराटे क्लास गया नाबालिग घर नहीं पहुंचा और दूसरे दिन शाम 17 वर्षीय इस नाबालिक की लाश बिरलाग्राम स्थित जर्जर बीसीआई के मकान में मिली। घटना की गम्भीरता के चलते राज्यपाल की ड्यूटी पर लगे सीएसपी मनोज रत्नाकर को तत्काल नागदा भेजा। कुछ समय बाद एडिशनल एसपी आकाश भूरिया एवं एफएसएल पार्टी भी नागदा पहुंच गई थी। इन वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में और थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा की सक्रियता के चलते देर शाम तक न केवल मामले को सुलझा लिए जाने के साथ-साथ आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। अपहरण और हत्या के इस मामले का खुलासा आज पुलिस द्वारा किया जाएगा।

    यह था घटनाक्रम
    नाबालिग रितेश गुर्जरवाडिया शुक्रवार शाम कराटे क्लास गया देर शाम तक शिवपुरा बेरछा रोड अपने घर नहीं पहुंचा तो रात में ही पुलिस को सूचना दी। रात में एक लाख रुपए कि फिरौती की मांग रितेश के पिता राधेश्याम से की गई। पुलिस ने मामले की गम्भीरता देखते हुए रात में ही अपहरण का मामला दर्ज करते हुए खोजबीन प्रारम्भ कर दी। शनिवार शाम परिवार के लोगों को बीसीआई के जर्जर भवन में रितेश की लाश होने की जानकारी मिली। मामले की गम्भीरता के चलते पहले एडिशनल एसपी आकाश भूरिया, एसपी सत्येन्द्र शुक्ला नागदा पहुंचे। सूत्रों के अनुसार मामला सुलझ जाने के बाद ही दोनों अधिकारी वापस उज्जैन लौटे।

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बढ़ेगी धारा
    जितनी तेज गति से मामला बढ़ा उतनी ही गति से मामले को सुलझा भी लिया गया, जबकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना और हत्या की पुष्टि होना बाकी है। इसके बाद ही अपहरण की धारा के साथ साथ हत्या की धारा 302 बढ़ाई जाएगी। पुलिस की विवेचना जारी है।

    मोबाईल गेम की लेनदेन हत्या वजह .. बाल अपराध बढ़ रहे हैं जिले में
    सूत्रों के अनुसार पबजी और फ्री फायर गेम के रिचार्ज के करीब 7000 रुपयों के लौटाने को लेकर मृतक रितेश का दोस्तों से ही विवाद चल रहा था, जिसकी जानकारी परिवार के लोगों को नहीं थी। रुपयों के लेन-देन को लेकर ही दोस्तों द्वारा सूनसान जगह ले जाकर झगड़ा करने और झगड़ा बढऩे पर गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। पुलिस और परिवार के लोगों को भ्रमित करने के लिए फिरौती का फोन लगाया। इन तमाम कयासों से पर्दा आज दोपहर तक पुलिस उठा देगी।

    Share:

    लखनऊ में अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

    Sun Jul 11 , 2021
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने रविवार को एक बड़े अभियान में अलकायदा (Al Qaeda)से जुड़े दो आतंकवादियों (Two terrorists) को लखनऊ (Lucknow) के बाहरी इलाके काकोरी (Kakori) से गिरफ्तार (Arreste) किया है। कथित तौर पर दोनों उग्रवादी काकोरी इलाके के एक घर में छिपे हुए थे।एटीएस टीम को उनकी मौजूदगी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved