• img-fluid

    बकरी चोरी के आरोप में दलित युवक को पेड़ से लटका कर बेहरमी से पीटा, 15 गिरफ्तार

  • July 11, 2021

    भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बकरी चोरी के आरोप में एक दलित युवक को पेड़ से बांधकर बेहरमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव का बताया गया है। वीडियो में बेरहमी से हो रही पिटाई के बीच दलित युवक दर्द के मारे चीख-चीख कर कह रहा, ‘मैंने नहीं चुराई बकरी’ लेकिन उसकी चीख शोर में दब कर रह गई और वो पिटता रहा। वहां खड़े लोगों में से किसी ने इंसानियत नहीं दिखाई। इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।

    जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मंडलगढ़ क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक व्यक्ति की बकरी चोरी हो गई थी। बकरी चोरी करने के शक में दलित युवक की पहले चौपाल पर पिटाई की। उसके बाद कुछ गांव वालों ने पेड़ से बांधकर उसे बेत से बुरी तरह से पीटा। पिटते हुए दलित युवक कहता रहा कि उसने बकरी नहीं चुराई है, लेकिन लोग उसे बेरहमी से पीटते नजर आ रहे थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।


    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बारे में मांडलगढ़ के पुलिस उप अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा, पिटाई से पीड़ित युवक की पहचान मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के ही मोहनपुरा गांव के रमेश बलाई के रूप में हुई है। बकरी चोरी के आरोप में दलित युवक रमेश बलाई को पेड़ से बांधकर पीटने वाले आरोपियों की पहचान कर ली है। आरोपी उसी गांव यानी मोहनपुर हैं, जिनकी पहचान बाबूलाल तेली और बरदी चंद बारेठ के रूप में हुई है।

    जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मंडलगढ़ क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक व्यक्ति की बकरी चोरी हो गई थी। बकरी चोरी करने के शक में दलित युवक की पहले चौपाल पर पिटाई की। उसके बाद कुछ गांव वालों ने पेड़ से बांधकर उसे बेत से बुरी तरह से पीटा। पिटते हुए दलित युवक कहता रहा कि उसने बकरी नहीं चुराई है, लेकिन लोग उसे बेरहमी से पीटते नजर आ रहे थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

    Share:

    राज्यपाल बोले..मानवता का संदेश देने सेवाधाम आया हूँ

    Sun Jul 11 , 2021
    उज्जैन। प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल कल पहली बार उज्जैन आए। उन्होंने सेवाधाम जाकर कहा कि यहां कि गतिविधियां प्रसंशनीय है। यहां मानव सेवा हो रही है। मैं भी यहां मानवता का संदेश देने आया हूं। प्रवास के दौरान राज्यपाल श्री पटेल ने सेवाधाम आश्रम में रहने वाले वृद्धजनों, नि:शक्त महिलाओं एवं बालिकाओं, अनाथ बच्चों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved