जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्रातंर्गत करीब छ: माह पूर्व एक ही दिन में दो सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देकर फरार हुए शातिर बदमाश को बीती रात क्राईम ब्रांच की टीम ने ग्वारीघाट क्षेत्र से धर दबोचा। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद अमरकंटक में फरारी काट रहा था और बीती शाम उसके ग्वारीघाट पहुंचने की सूचना पुलिस को लगी थी। जिस पर सात हजार के ईनामी बदमाश 30 वर्षीय नीलू उर्फ नीलेश गोस्वामी को धर दबोचा।
पुलिस ने बताया कि बंधैया मोहल्ला निवासी नीलू उर्फ नीलेश गोस्वामी ने 14 दिसंबर 2020 को छोटे फुहारा बीएसएनएल ऑफिस के सामने स्थित अंकित जलेबी वाले के ठेले में पैसों के लेनदेन पर मुकेश दुबे पर किसी नुकीली चीज से हमला कर उसे घायल कर दिया था। उसके डेढ़ घंटे बाद आरोपी धोबी मोहल्ले स्थित सौरभ अग्निहोत्री की शुभम डेयरी पहुंचा। जहां दूध के पैसो के लेनदेन को लेकर आरोपी ने सौरभ पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। पुलिस ने उक्त दोनों ही मामलों में आरोपी के खिलाफ धारा 307 सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। जिसकी गिरफ्तारी पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सात हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की थी। अमरकंटक में काट रहा था फरारी- पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी नीलू सीधे अमरकंटक पहुंच गया था। पिछले छ: माह तक वह अमरकंटक में ही दान में मिल रहे आहार पर अपना पोषण कर रह रहा था। बीती देरशाम वह ग्वारीघाट पहुंचा। जिसकी भनक क्राईम ब्रांच को लग गई और पुलिस ने उसे धर दबोचा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved