भोपाल। फर्जी दस्तावेजों (Fake Documents) के आधार पर आईएएस (IAS) का प्रमोशन लेने के आरोप में इदौर पुलिस (Indore Police) ने मंत्रालय से अनुमति लेकर आईएएस संतोष वर्मा (IAS Santosh Verma) को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने मंत्रालय से वर्मा को गिरफ्तार करने की अनुमति ली थी। वर्मा पर आरोप हैं कि आईएएस कैडर अलॉट (IAS Cadre Allot) होने पर डीपीसी (Departmental Promotion Committee) के लिए स्पेशल जज (सीबीआई और व्यापमं (CBI and Vyapam) विजेंद्र रावत (Vijendra Rawat) के फर्जी साइन कर रिपोर्ट तैयार की थी। तब वर्मा नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल में तैनात थे। संतोष वर्मा पर पहले भी एक महिला ने शादी का झांसा देकर ज्यादती का आरोप लगा चुकी है।
वर्मा के खिलाफ 27 जून को एमजी रोड पुलिस ने न्यायाधीश की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का केस दर्ज किया था। लसूडिय़ा टीआई इंद्रमणि पटेल के अनुसार संतोष वर्मा पिता रुमाल सिंह वर्मा की शिकायत पर ओमेक्स सिटी निवासी युवती के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। युवती एलआईसी एजेंट है। संतोष वर्मा ने पुलिस को बताया कि महिला उनसे एलआईसी एजेंट के रूप में ही मिली थी। उनके एलआईसी के नाम पर दस्तावेज ले लिए थे।
महिला ने बाद में धोखाधड़ी करते हुए दस्तावेजों का इस्तेमाल किया और वोटर आईडी में मेरा नाम अपने पति के रूप में दर्ज करवा दिया। पुलिस ने धोखाधड़ी, कूटरचना सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
लिव इन में रखने का आरोप लगा था
4 माह पूर्व शहर के लसूडिय़ा थाने में आईएएस अफसर संतोष वर्मा ने एक महिला के खिलाफ केस दर्ज कराया था। शिकायत में कहा है कि महिला ब्लैकमेल कर रही है। उसने दस्तावेज में पति के रूप में मेरा नाम दर्ज कराया था। पासपोर्ट और मतदाता परिचय पत्र भी मेरा नाम लिखवा लिया है। उधर, महिला ने नवंबर 2016 अफसर पर शादी के बाद धोखा देने का आरोप लगाया था। वह थाने में इसकी शिकायत भी कर चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved