• img-fluid

    वीडी शर्मा ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्र, खजुराहो को रीजनल कनेक्टिविटी से जोडऩे की मांग

  • July 11, 2021

     

    भोपाल। मोदी मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर मांग शुरू कर दी हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो से लोकसभा सांसद वीडी शर्मा (VD Sharma) ने दिल्ली (Delhi) पहुंचकर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) से मुलाकात कर उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र में विकासकार्यों को लेकर पत्र भी लिखा है. 

    खजुराहो को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम से जोड़ा जाए 
    वीडी शर्मा ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) को पत्र लिखते हुए कहा कि खजुराहो (Khajuraho) विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, इसके अलाव उनके क्षेत्र के तहत ही टाइगर रिजर्व और विश्वप्रसिद्ध हीरे की खदानें भी आती हैं. इसके बावजूद खजुराहो एयरपोर्ट सीधी और नियमित उड़ान सेवाओं से जुड़ा नहीं है. 

    वीडी शर्मा ने लिखा कि इन सुविधाओं के न होने की वजह से यहां आने वाले पर्यटकों को असुविधा होती है साथ ही पर्यटन व्यवसाय पर भी इसका असर पड़ता है. उन्होंने सिंधिया से मांग की है कि खजुराहो को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम से जोड़ा जाए ताकि पर्यटकों को सस्ती विमान सेवाएं उपलब्ध हो सके. वीडी शर्मा ने लिखा कि खजुराहो को दिल्ली, मुंबई और वाराणसी से सीधी विमान सेवाओं से जोड़ा जाए तो बहुत अच्छा रहेगा और लोगों को इसका फायदा मिलेगा. 


    स्वास्थ्य सुविधाओं का है आभाव 
    वीडी शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया को लिखे पत्र में लिखा कि खजुराहो विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थल है. इसके बावजूद यहां उच्च स्वास्थ्य सुविधाओं का आभाव बना रहता है. क्योंकि खुजराहो में कोई बेहतर अस्पताल नहीं है. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर यहां के लोगों को उच्च स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भोपाल या दिल्ली जाना पड़ता है. 

    वीडी शर्मा ने लिखा कि खजुराहो संसदीय क्षेत्र में कटनी बड़ा व्यवसायिक शहर है, इसके बावजूद यहां आसपास 100 किलोमीटर तक कोई बड़ा अस्पताल या उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं. जिले के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जबलपुर जाना पड़ता है, इसलिए कटनी में भी मेडिकल कॉलेज खोला जाना आवश्यक है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है लोगों को उच्च स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें इसलिए उनके क्षेत्र में यह अस्पताल खोले जाए. 

    बता दें कि मध्य प्रदेश बीजेपी के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया हाल ही में केंद्रीय मंत्री बने हैं. ऐसे में प्रदेश के बीजेपी सांसदों ने उन्हें अपने संसदीय क्षेत्रों में कामों को लेकर पत्र लिखने शुरू कर दिए हैं. वीडी शर्मा से दो दिन पहले ग्वालियर के बीजेपी सांसद विवेक शेजवलकर ने भी सिंधिया को पत्र लिखा था. 

    Share:

    जनता को राहत, आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

    Sun Jul 11 , 2021
      नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों (OMC) ने रविवार को चार मेट्रो शहरों में पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। कीमतों में यह विराम शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी के बाद आया है। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 100.91 रुपये प्रति लीटर पर बिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved