कोलकाता। बांग्ला फिल्मों की एक और अभिनेत्री प्रत्यूषा पाल (Another Bengali actress Pratyusha Pal) को दुष्कर्म की धमकी (rape threat) दी गई है। सोशल मीडिया के जरिए उन्हें कुछ लोगों ने ऐसी धमकी दी है, जिसके बाद उन्होंने लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने शिकायत की कि धमकी देने वाले ने कहा है कि वह उनकी तस्वीर को अश्लील बनाकर सोशल मीडिया के साथ-साथ पोर्न साइट पर अपलोड कर देगा। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें कुछ समय से इस तरह की धमकियां मिल रही हैं।
प्रत्यूषा ने लालबाजार में ई-मेल भेजकर शिकायत की है। उन्होंने जून 2020 में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन इस घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसी बीच वह फिर लालबाजार से संपर्क साधा है। प्रत्यूषा ने कहा कि उन्हें कल फिर आने के लिए कहा गया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved