img-fluid

Tecno Camon 17 सीरीज का टीजर हुआ जारी, भारत में जल्‍द होगी लॉन्‍च, जानें खूबियां

July 11, 2021

टेक कंपनी Tecno जल्द ही अपनी लेटेस्‍ट Tecno Camon 17 सीरीज को भारत (India) में लॉन्‍च कर सकती है । अमेजन इंडिया पर Tecno Camon 17 सीरीज का टीजर पेज भी लाइव हो गया है। टीजर से पता चल रहा है कि इस सीरीज के तहत Tecno Camon 17 Pro और Tecno Camon 17 दो स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। बता दें कि इन फोन को इसी साल मई में नाइजीरिया में लॉन्च किया गया है। इनमें से Tecno Camon 17 Pro में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर और 48 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

Tecno Camon 17 Pro और Tecno Camon 17 फोन कीमत
फोन की भारतीय कीमत के बारे में तो लॉन्चिंग के बाद ही जानकारी मिलेगी। टीजर के मुताबिक फोन की बिक्री 26 जुलाई से शुरू होगी। नाइजीरिया में Tecno Camon 17 की कीमत 74,000 नाइजीरियन नायरा यानी करीब 14,200 रुपये है, वहीं Tecno Camon 17 Pro की कीमत 125,000 नाइजीरियन नायरा यानी करीब 24,100 रुपये है। भारतीय बाजार में भी इन दोनों फोन को इसी कीमत की रेंज में पेश किया जा सकता है।



Tecno Camon 17 फोन खूबियां
Tecno Camon 17 में 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है। Tecno Camon 17 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस AI सेंसर है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करकी है। इसमें भी साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Tecno Camon 17 Pro स्‍मार्टफोन फीचर्स
Tecno Camon 17 Pro में 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। वहीं इसमें मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर, क्वॉड कैमरा सेटअप भी है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का बोकेह और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। फ्रंट में 48 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। Tecno Camon 17 Pro में 5000mAh की बैटरी है जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्पीकर है।

Share:

5000mAh की दमदार बैटरी के साथ भारत में लॉन्‍च हुआ Realme C11 (2021) फोन, कीमत बेहद कम

Sun Jul 11 , 2021
इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme ने आखिरकार आधिकारिक तौर पर Realme C11 (2021) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले मई में Realme C11 (2021) को रूस और फिलीपींस में लॉन्च किया गया था। Realme C11 (2021) पिछले साल लॉन्च हुए Realme C11 का अपग्रेडेड वर्जन है। इसके अलावा यह रियलमी का पहला फोन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved