• img-fluid

    राजधानी में जुआरियों से मिलीभगत पर 12 Police कर्मचारी Line Attached

  • July 10, 2021

    • डीआईजी ने कॉल डिटेल के आधार पर की कार्रवाई

    फराज शेख, भोपाल
    राजधानी में जुआरियों और सटोरियों (Gamblers and Bookies) से मिली-भगत सामने आने के बाद डीआईजी भोपाल इरशाद वली (DIG Bhopal Irshad Wali) ने 12 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच (Line Attached) कर दिया है। सभी पर कॉल डिटेल (Call Details) के आधार पर कार्रवाई की गई है। सूत्रों का दावा है कि डीआईजी (DIG) ने शुक्रवार को सेट पर कॉल कर इन सभी पुलिसकर्मियों को लाइन में आमद देने के आदेश किए थे। साथ ही सख्त लहजे में कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में जुआरियों, सटोरियों से सख्ती के साथ निपटना शुरू कर दें। अन्यथा किसी भी थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने कार्रवाई कर जुआ पकड़ा तो टीआई (TI) समेत बीट प्रभारियों तक की जिम्मेदारी तय होगी।

    जानकारी के अनुसार चार दिन पहले क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने बदमाश जुबैर मौलाना (Zubair Maulana) के ऐशबाग स्थित जुए के अड्डे पर छापा मारकर 40 जुआरियों को गिरफ्तार किया था। मौके से साढ़े पांच लाख की नकदी और ताश पत्ते बरामद किए थे। कार्रवाई के दौरान प्रख्यात जुआरी लाखन सेठ, सोहेल पंचर, राजा टपोरी, जावेद लूट सहित नौ लोग फरार हो गए थे। आरोपियों ने फरारी के दौरान अपने खाकीधारी आकाओं से लगातार बातचीत की। जिस आधार पर डीआईजी ने ऐशबाग थाने के एएसआई अजय सिंह, प्रधान आरक्षक अशरफ अली, सुनील वर्मा, रवि यादव, दिनेश मिश्रा, मनोज कटियार, अरविंद कौरव सहित 12 को लाइन में आमद देने का फरमान भेज दिया है।

    सबके अपने-अपने जुआरी
    सूत्रों की माने तो गौतम नगर थाने के एएसआई अजीज की जावेद लूट से बातचीत हो रही थी, वहीं गोविंदपुरा थाने का अरविंद कौरव लाखन के संपर्क में था। बजरिया थाने का अंजय सरवैया जुआरी सोहेल पंचर के संपर्क में था। टीला जमालपुरा का कुख्यात जुआरी अज्जू के संपर्क में रहने होने के कारण कई अन्य पुलिसकर्मियों पर भी जल्द गाज गिर सकती है।

    Share:

    मेरिएट, लेमन ट्री और सयाजी जैसे होटलों में रुकती थी महजबीन

    Sat Jul 10 , 2021
    किस नाम से रुकती थी और कौन होटल के महंगे रूम बुक करवाता था, हो रही जांच इंदौर।  बार बाला (Bar Bala) से ड्रग्स पेडलर (drugs paddler) बनी महजबीन (mahjabeen) आलीशान जिंदगी ( luxurious life) जीती थी। रिमांड ( remand) के दौरान उसने बताया कि वह इंदौर (Indore) में मेरिएट, लेमन ट्री और सयाजी होटल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved