• img-fluid

    सेवन स्टार रेटिंग का तमगा हासिल करेगा इंदौर निगम

  • July 10, 2021

    केन्द्र द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक अधिकांश मापदण्डों में अव्वल… दिल्ली से आई टीम ने शुरू किया अधूरा सर्वे भी
    इंदौर।
    कोरोना की दूसरी लहर (second wave) के चलते वॉटर प्लस-प्लस का सर्वे अधूरा रह गया था, जो फिर से शुरू किया गया है। वहीं सेवन स्टार रेटिंग (seven star rating) का तमगा हासिल करने की पूरी संभावना है, क्योंकि केन्द्र सरकार (central government) ने इसके लिए जो मापदण्ड तय किए हैं उन सभी में इंदौर नगर निगम अव्वल है। अगर यह तमगा मिलता है तो इंदौर निगम देश का पहला ऐसा नगरीय निकाय होगा जिसे यह सम्मान मिलेगा। स्वच्छता सर्वे में 700 अंक वॉटर प्लस (water plus) के शामिल हैं। निगम सेवन स्टार रेटिंग के लिए विगत कई दिनों से तैयारियां कर रहा है, जिसके लिए शहर और निखारा जा रहा है।


    अभी एक तरफ स्वच्छता सर्वे के परिणाम भी आने हैं, जिसमें लगातार 5वीं बार इंदौर का दावा सबसे पुख्ता बताया जा रहा है। निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल लगातार स्वच्छता सर्वे और उसके साथ ही वॉटर प्लस-प्लस के सर्वे में निगम को अव्वल बनाने में जुटी रही और नाला ट्रैपिंग से लेकर कान्ह नदी के एक हिस्से को स्वच्छ भी किया गया। कबीटखेड़ी स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सहित घरेलू गंदे पानी की आवक भी रोकी गई। दरअसल, सेवन स्टार रेटिंग (seven star rating) हासिल करने के लिए वॉटर प्लस-प्लस सर्वे का प्रमाण-पत्र आवश्यक है। यही कारण है कि बीते सालभर में स्वच्छता (cleanliness) के साथ-साथ वॉटर प्लस (water plus) के मामले में भी नगर निगम ने उल्लेखनीय कार्य किए, जिसके चलते खुले सीवरेज को बंद करवाकर सभी घरों को ड्रैनेज लाइन या सेफ्टिंग टैंक के माध्यम से जोड़ा गया। नालों और नदियों में भी जो गंदगी-कचरा था उसे हटवाया और ट्रीटमेंट के बाद पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं चैम्बरों, मैन हॉल, ड्रैनेज लाइनों की सफाई भी लगातार करवाई जा रही है। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने 11 मापदण्ड वाटर प्लस (water plus) सर्वे के लिए तय किए हैं। दरअसल, इसके लिए 700 नम्बर हैं और पिछली बार नगर निगम 500 नम्बर ही हासिल कर सका था, लेकिन इस बार अधिकतम नम्बर हासिल कर सेवन स्टार रेटिंग का तमगा लेने वाले देश का पहला निगम बन सकता है, जिसके लिए निगम कई दिनों से तैयारियां कर रहा था और यही कारण रहा है कि शहर और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आने लगा है। स्वच्छता सर्वे (cleanliness survey) के लिए 6 हजार अंकों में से 700 अंक वॉटर प्लस के हैं। अब एक-दो और टीमों के भी इसी तरह इंदौर आने की संभावना बताई जा रही है।

    Share:

    UP हिंसा: राहुल गांधी का तंज, बोले- हिंसा का नाम बदलकर मास्टरस्ट्रोक रख दिया

    Sat Jul 10 , 2021
    नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में ब्लॉक पंचायत प्रमुख (Block Panchayat Pramukh) के चुनाव में नामांकन प्रक्रिया (Nomination Process) के दौरान गुरुवार को हुई हिंसा के बाद सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को इशारों-इशारों में इसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) की चाल बताया है. इससे पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved