इंदौर। निकाय चुनाव (body elections) को लेकर भले ही अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है, लेकिन कांग्रेस (congress) अब 2023 को लेकर अपना काम शुरू कर रही है। दो दिन पहले भोपाल (bhopal) में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamal nath) के बंगले पर बनी रणनीति के बाद सभी नेताओं ( leaders) से कहा गया कि वे लगातार अपने क्षेत्रों में जाएं और लोगों से संवाद करें। इसके साथ ही सक्रिय नेताओं ( leaders) को जिले और नगर की कार्यकारिणी में पद दिए जाएं।
दो दिन पहले भोपाल (bhopal) में हुई बैठक (meeting) को अनौपचारिक कहा जा रहा है, लेकिन इसके माध्यम से कमलनाथ ने प्रदेश में 2023 के चुनाव की तैयारियों election, inflation() का आगाज कर दिया है। बैठक में पूर्व मंत्री, विधायक और कांग्रेस (congress) के कई बड़े नेता शामिल हुए थे। बैठक में भाजपा (bjp) की केन्द्र और राज्य सरकार पर लगातार हमला बोलने की रणनीति भी तैयार करने के लिए कहा गया है, ताकि लोगों को बताया जा सके कि आपदा काल में सरकार असफल रही हैं। महंगाई को भी मुद्दा बनाए जाने पर चर्चा हुई है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस (congress) अपने तेवर तीखे कर अब लगातार दो साल भाजपा (bjp) की राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा करने के लिए आंदोलन का सहारा लेगी। वहीं जिला और नगर अध्यक्षों से कहा गया है कि वे जल्द से जल्द अपनी-अपनी कार्यकारिणी बना लें और सक्रिय कांग्रेसियों को पद दें, ताकि संगठन को मजबूत (strong) किया जा सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved