नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम ((LIC) ) इस साल अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) ला रही है। बताया जा रहा है कि आईपीओ लाने के पहले इस कंपनी में कई बदलाव भी होने जा रहे हैं। सुनने में आ रहा है कि एलआईसी (LIC) में चेयरमैन पद को खत्म करने का है।
एलआईसी (LIC) में अब चेयरमैन की जगह चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) के पद होगा। भारतीय जीवन बीमा निगम के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर की नियुक्ति केंद्र सरकार की ओर से की जाएगी।
साथ ही लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Employees) पेंशन रूल्स में संशोधन किया जा रहा है। इसके साथ ही लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एक्ट के तहत भी कुछ नियमों और प्रावधानों में संशोधन किया जा रहा है।
इस आईपीओ (IPO) को लॉन्च करने के पहले सरकार ने एलआईसी (LIC) का अधिकृत शेयर कैपिटल 25 हजार करोड़ रुपये करने की मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि यह देश का अभी तक का सबसे बड़े आकार का आईपीओ होगा। भारत सरकार एलआईसी के आईपीओ से भारी मात्रा में पूंजी इकट्ठा करने की योजना बना रही है। इसके लिए वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले आर्थिक मामलों के विभाग (department of economic affairs) ने कुछ दिन पहले ही सिक्योरिटीज कॉन्ट्रैक्ट्स (रेगुलेशन) रूल्स में संशोधन किया था।
इस संशोधन के मुताबिक एक लाख करोड़ रुपये से अधिक बाजार पूंजीकरण (market cap) वाली कंपनियां अपने कुल शेयर का अधिकतम 5 फीसदी ही बेच सकेंगी। जानकारों का कहना है कि इस संशोधन के प्रभावी हो जाने के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आने पर एलआईसी के हित भी सुरक्षित रहेंगे और केंद्र सरकार को ज्यादा पूंजी की भी प्राप्ति हो सकेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved