जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के पानी (Water) की कमी से जूझ रहे बाड़मेर (Barmer) जिले के ग्रामीणों (Villagers) को नियमित रूप से पानी का कनेक्शन मिलने के बाद वे खुशी से झूम उठे (Jump with joy) । यहां के पांच गांवों के ग्रामीणों को पहले पानी लाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। जब गांव के हर एक घर में पानी का कनेक्शन दिया गया, नल लगाए गए, तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर नर्तक मदनलाल (Madanlal) ने सड़कों पर नृत्य (Dance) कर अपनी इस खुशी का इजहार किया।
मदनलाल ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व का पल है क्योंकि बाड़मेर के पहले पांच गांवों में मेरे गांव को भी जल जीवन मिशन के तहत सेवा दिए जाने के लिए शामिल किया गया है।”
इस दौरान गांव के लोगों ने इस तरह से जश्न मनाया जैसे कि कोई त्यौहार हो। लोकगीत की धुन पर यहां के लोग सड़कों पर खुशी से थिरक उठे।
एक बुजुर्ग ग्रामीण रामाराम ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में वर्णित करते हुए कहा, “इस तरह से नाचना पानी मिलने पर अपनी खुशी व्यक्त करने का हमारा तरीका है।”
इससे पहले, गांववालों को रोजाना पानी लाने के लिए मीलों पैदल चलना पड़ता था, क्योंकि बाड़मेर एक काफी रुखा-सूखा इलाका है। यहां पानी की नियमित आपूर्ति वास्तव में इस सूखे जिले के लिए दूर का सपना रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved