• img-fluid

    ये है दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल, यहां पानी के अंदर ही बने हैं रेस्टोरेंट और दुकानें

    July 09, 2021

    डेस्क। अगर आपको स्विमिंग का शौक है और आप कुछ एडवेंचरस करना चाहते हैं, तो बस दुबई का टिकट करा लीजिए. जी हां, हम आपको ऐसी सलाह इसलिए दे रहे हैं क्यूंकि दुबई ने दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल तैयार कर लिया है. डीप डाइव दुबई (Deep Dive Dubai) नाम के इस पूल की गहराई 60.02 मीटर है. वहीं इसमें 1 करोड़ 40 लाख लीटर पानी आता है जो ओलंपिक साइज के छह स्विमिंग पूल्स के बराबर है.

    दुनिया का यह सबसे गहरा पूल विशाल सीप के आकार का है. 1,500 वर्गमीटर में फैले इस पूल में एक डाइव शॉप, गिफ्ट शॉप और 80 सीटों वाला रेस्टोरेंट भी है. ये पूल दुबई के पास नाद अल शेबा इलाके में है. डीप डाइव दुबई की पब्लिक बुकिंग्स जुलाई के आखिर में शुरू होने की उम्मीद है.

    गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स ने भी डीप डाइव दुबई को दुनिया के सबसे गहरा स्विमिंग पूल होने की मान्यता दे दी है. पूल में भरे हुए 14 मिलियन लीटर पानी को NASA द्वारा विकसित की गई फिल्‍टर टेक्नोलॉजी के जरिए हर 6 घंटे में फिल्‍टर और सर्कुलेट किया जाता है. साथ ही डाइवर्स की सुविधा के लिए पूल के पानी का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पर रखा जाता है.

    इस खास पूल में 2 अंडरवॉटर ड्राय चेंबर भी हैं, जिनमें बैठकर स्विमिंग न जानने वाले लोग पूल का खूबसूरत नजारा देख सकेंगे. इस पूल में एक अपार्टमेंट, गैराज भी है. इस पूल में एक अंडरवाटर फिल्म स्टूडियो भी है जिसमें एडिटिंग रूम, वीडियो वॉल मौजूद है. 56 अंडरवाटर कैमरा के साथ पूल में अलग-अलग मूड के लिए 164 लाइट्स लगाई गई हैं. दुबई के क्राउन प्रिंस ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस शानदार पूल का वीडियो शेयर करते हुए लोगों को आमंत्रित किया.

    Share:

    सिर्फ एक कॉल ने छीन लिए 12 मंत्रियों के पद, जानें कैबिनेट विस्तार से पहले का पूरा किस्सा

    Fri Jul 9 , 2021
    नई दिल्ली। बुधवार को हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में हुए बड़े फेरबदल में कुछ नए चेहरे शामिल होते, उससे पहले पुराने मंत्रियों के पास एक फोन आया और धड़ाधड़ 12 इस्तीफे हो गए। यह फोन कॉल था भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा का जिन्हें वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, प्रकाश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved