जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्रातंर्गत चौधरी मोहल्ले में घर के सामने खड़े एक 11 वर्षीय बालक को तेज रफ्तार मोटर साइकिल के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बालक के हाथ का आधा हिस्सा अलग हो गया और उसके शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोट आई। प्राथमिक उपचार के बाद बालक को गंभीरावस्था में मेडीकल रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। पुलिस ने बताया कि चौधरी मोहल्ला निवासी राजकुमार अहिरवार ने बताया कि उनका 11 वर्षीय बालक चिंतन बीते दिवस अपने घर के सामने खड़ा था। उसी समय मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एनपी-7055 का चालक तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आया और बालक चिंतन को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वक्त बाईक की रफ्तार अत्यधिक तेज थी, जिससे बालक उसकी चपेट में आया और उसका हाथ का आधा हिस्सा लटक गया, वहीं उसके शरीर व पैर भी गंभीर चोट आई है। आसपास के लोगों ने तत्काल ही बालक को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीरावस्था में मेडीकल रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रहीं है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved