img-fluid

पाताल जाने की सनक में चार भाइयों ने खोदा गड्ढा, बाद में मिली लाशें

July 09, 2021

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक खेत में बना छोटा सा गड्ढा (Way To Hell) इन दिनों चर्चा में है. इस गड्ढे की खुदाई चार भाइयों ने शुरू की थी. कहा जाता है कि ये भाई पाताल (Patal Lok) जाने के लिए रास्ता निकाल रहे थे. लेकिन गड्ढे में जाने के कुछ समय बाद सबकी मौत (Death) हो गई. दरअसल उन्होंने अपने घर के पास मौजूद मैदान में गड्ढा खोदना शुरू किया. कई दिनों और महीनों तक ये गड्ढा खोदा गया. आखिर में अंदर से इन भाइयों की लाश बरामद की गई.
इस कभी ना खत्म होने वाले गड्ढे के बारे में काफी कहानियां प्रचलित है. इस मौत के गड्ढे को सबसे पहले 1938 में एक किसान ने देखा था. किसान का घोड़ा अचानक गायब हो गया था. उसकी तलाश में जब वो खेत में गया,तो वहां उसे ये गड्ढा नजर आया. साउथ ऑस्ट्रेलिया के माउंट गैंबियर में मौजूद इस गड्ढे की गहराई आज तक कोई नहीं नाप पाया. जैसे ही किसान ने गड्ढे की जानकारी दी, कुछ खोजी इसके अंदर गए. थोड़ी दूर पर ही उन्हें गड्ढे की खुदाई करने वाले भाइयों की लाश मिली. इन्हें किसी तरह से गोताखोरों ने बाहर निकाला.


अंदर जाते ही खो जाते हैं लोग
इस गड्ढे के अंदर का रहस्य जानने की कई लोगों ने कोशिश की. लेकिन अभी तक किसी नहीं मिली. कहते हैं कि इस गड्ढे का मुख्य चैम्बर 140 मीटर का है. इसके 80 मीटर और गहराई में रास्ता संकरा है. फिर दो बड़े टनल और आते हैं. जितने लोग अभी तक अंदर गए हैं, वो खो जाते हैं. कई लोग जो आधे रास्ते से वापस आ गए, उनके मुताबिक, ये गड्ढा अंतहीन है. 28 मई 1973 को आठ लोग इसकी गहराई मापने अंदर गए थे लेकिन मात्र चार बाहर आ पाए.

अंदर है हड्डियों का ढेर
इतने सालों में कई गोताखोर इसके अंदर जा कर मौत के मुंह में समा चुके हैं. गड्ढे के आधे सफर से लौटे कुछ गोताखोरों के मुताबिक, अंदर 200 फ़ीट की गहराई में हड्डियां दिखती है. ये काफी गहरा है. आप जितना अंदर जाओगे, जाते ही जाओगे. इस गड्ढे से जुड़ी कहानियों में सबसे ज्यादा प्रचलित यही है कि अंदर पाताल है. एक बार इसके द्वार पर पहुंचकर लोग वापस नहीं आ पाते. वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंदर कोई चुम्बकीय शक्ति है, जो गहराई में गए लोगों को वापस नहीं आने देती. हालांकि, सच अभी तक बाहर नहीं आया है.

Share:

मामला योजना 77 ग्राम खजरानी की ट्रस्ट को दी जमीन का, अग्निबाण ने उजागर किया था भू-घोटाला

Fri Jul 9 , 2021
पौने 2 लाख स्क्वेयर फीट जमीन का कब्जा लिया प्राधिकरण ने लगाया बोर्ड इंदौर।  आखिरकार इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) ने योजना 77 में शामिल ग्राम खजरानी ( Village Khajrani) की लगभग पौने 2 लाख स्क्वेयर फीट जमीन (Land) का कब्जा श्रीमती भुलीबाई हीरालाल टांक ट्रस्ट से हांसिल कर लिया और अपने स्वामित्व का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved