लखीमपुर । उत्तर प्रदेश (UP) के 75 जिलों के 825 विकास खंडों (ब्लॉकों) में क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव (Election of Kshetra Panchayat Heads) के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया के दौरान कई जिलों में हिंसक झड़पें होने के खबरें भी सामने आई हैं।
मामला लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले का भी जहां पर पसगवां ब्लॉक की सपा प्रत्याशी रितु सिंह ने सत्ता पक्ष के लोगों पर आरोप लगाया है कि जब वह नामांकन पत्र दाखिल करने जा रही थीं इसी दौरान मोहम्मदी क्षेत्र से भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रस्तावक अनिता यादव के साथ सरेआम मारपीट की और नामांकन पत्र छीनकर फाड़ दिया गया।
फिर क्या था घटना का समाचार सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी निशाना साधा है। उन्होंने सत्ता के भूखे योगी के गुंडे कहते हुए सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो उन्होंने भी पोस्ट कर दिया।
खबरों के अनुसार यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां ब्लॉक से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रितु सिंह अपने कार्यकर्ताओं संग ब्लॉक में नामांकन पत्र दाखिल करने जा रही थीं इसी दौरान वहां मौजूद बीजेपी के कार्यकर्ताओं और गुंडों ने सपा प्रत्याशी और उनके साथ चल रही महिलाओं से विवाद हो गया। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान मौके पर पहुंचे बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने महिला सभा प्रत्याशी रितु सिंह के हाथों से नामांकन पत्र छीनकर फाड़ दिया और मौके से फरार हो गए, हालांकि मामला बढ़ता देख मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved