img-fluid

अभिनेत्री Kriti Sanon का प्रेग्‍नेंट लुक आया सामने, जानें क्‍या है मामला

July 09, 2021

नई दिल्लीl कृति सेनन(Kriti Sanon) ने अपनी आगामी फिल्म मिमी(Mimi) का पहला पोस्टर जारी(Poster Release) कर दिया हैl इस फिल्म में उनके अलावा पंकज त्रिपाठी, मनोज पाहवा और सुप्रिया पाठक की अहम भूमिका हैl पोस्टर में कृति सेनन(Kriti Sanon) को मजेदार अंदाज में पोज देते हुए देखा जा सकता हैl कृति सेनन(Kriti Sanon) पोस्टर में प्रेग्नेंट नजर आ रही हैl इसके साथ ही एक टैगलाइन दी गई है, ‘आप जैसा सोच रहे हैं, वैसा नहीं हैl’ इसके साथ उन्होंने इसे अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया हैl उन्होंने लिखा है, ‘इस जुलाई सामान्य लोगों से असाधारण चीज की आशा रखिएl’

 

इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया हैl वहीं फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगेl जिनके साथ कृति सेनन(Kriti Sanon) ने लुकाछिपी और बरेली की बर्फी में काम किया हैl फिल्म की कहानी सरोगेसी के आसपास घूमती हैl कृति सेनन(Kriti Sanon) ने इसके बारे में कहा था, ‘मिमी कोई गंभीर फिल्म नहीं है या कोई डॉक्यूमेंट्री फिल्म नहीं हैl यह एक मजेदार फिल्म हैl इसमें काफी कॉमेडी होगी और बहुत ज्यादा अप्स और डाउन होंगेl मुझे यह भूमिका निभाने में मजा आयाl मिमी को अभिनेत्री बनना होता हैl’
कृति सेनन(Kriti Sanon) और भी कई फिल्मों में नजर आने वाली हैl इसे लेकर वह काफी उत्साहित हैl वह प्रभास के साथ फिल्म आदि पुरुष में नजर आएंगीl इस फिल्म में वह माता सीता की भूमिका निभा रही हैl कृति सेनन सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती है।
कृति सेनन(Kriti Sanon) ने हाल ही में मीडियाकर्मियों से अनुरोध किया था कि वह किसी कलाकार के निधन पर उसे कवर करने ना जाएंl इससे परिवार की परेशानी बढ़ती हैl इसे लेकर वह ट्रोल भी हो रही हैl कई दिलीप कुमार के फैंस ने उन्हें अपने काम से काम रखने की सलाह दी हैl

Share:

नेपानगर पांधार नदी के तेज बहाव में फंसे बच्चों को रेस्क्यू ऑपरेशन से सुरक्षित निकाला

Fri Jul 9 , 2021
बुरहानपुर !  बुरहानपुर (Burhanpur) जिले में आज हुई बारिश से नेपानगर के पांधार नदी (Pandhar river of Nepanagar) में अचानक पानी का बहाव तेज होने से नदी के तेज बहाव में बीड़ कॉलोनी नेपा के दो बच्चे जिसमें आर्यन पिता सुखराम पटेल और विजय बामने फँस गये थे। एसडीएम नेपानगर श्री चौहान ने जानकारी देते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved