स्वीडन । स्वीडन (Sweden) में ओरेब्रो शहर (rebro city) में एक हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त (plane crash) हो गया। इसमें पायलट और 8 स्काईडाइवर्स सवार थे। हादसे में सभी 8 स्काईडाइवर्स और पायलट की मौत हो गई है।
स्वीडन के ज्वाइंट रेस्क्यू कोऑर्डिनेशन सेंटर (JRCC) के मुताबिक, ये एक छोटा प्रोपेलर विमान था जि ओरेब्रो एयरपोर्ट के पास स्टॉकहोम से 160 किमी पश्चिम में हादसे का शिकार हो गया।
जेआरसीसी ने कहा कि उसने इस विमान को रनवे पर पाया। उड़ान भरते समय विमान हादसे का शिकार हुआ। विमाम में कुल 9 लोग सवार थे।
पुलिस प्रवक्ता लार्स हेडेलिन ने बताया कि इसमें कई लोगों की मौत हुई है, हालांकि उन्होंने सही संख्या नहीं बताई। प्रवक्ता ने बताया कि बुरी तरह घायल एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया।
2019 में भी उत्तरपूर्व स्वीडन के यूमीया शहर में इसी तरह एक विमान हादसे का शिकार हो गया था जिसमें 9 लोगों की मौत हुई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved