img-fluid

कोरोना के डेल्टा वैरिएंट पर 88 फीसदी कारगर है फाइजर वैक्‍सीन

July 09, 2021

लंदन। दुनिया कोरोना के डेल्टा वैरिएंट(Delta Variants of Corona) को लेकर चिंतित है। इसी बीच ब्रिटेन के वैज्ञानिकों (UK scientists) ने दावा किया है कि फाइजर का टीका (pfizer vaccine) कोरोना के डेल्टा वैरिएंट (Delta Variants of Corona) के लक्षण वाले संक्रमण से बचाने में 88 फीसदी तक असरदार(88 percent effective in protecting against infection) है। इससे पहले डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ स्कॉटलैंड के वैज्ञानिकों ने फाइजर के टीके को 79 फीसदी जबकि कनाडा के वैज्ञानिकों ने 87 फीसदी कारगर बताया था।

इस्राइल : वैक्‍सीन 65 फीसदी असरदार
इस्राइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में बताया था कि फाइजर कंपनी का टीका कोरोना के सभी वैरिएंट के खिलाफ 64 फीसदी असरदार है। इससे पहले मई में इस्राइल ने टीके को 95 फीसदी असरदार बताया था। टीके के असर को लेकर अलग-अलग परिणामों को लेकर भी दुनियाभर में बहस शुरू हो गई है।


वैक्‍सीन ही एकमात्र विकल्प
वैज्ञानिकों का कहना है कि टीके परीक्षण में पास हुए हैं, इस आधार पर टीका हर किसी को लगवाना चाहिए, वायरस के किस रूप के खिलाफ टीका कारगर नहीं है ये सब अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। अभी जो नतीजा सामने है उस अनुसार सभी टीके कुछ न कुछ हद तक डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ असरदार है, ऐसे में टीका लगवाने में देरी न हो।

सटीक आकलन संभव नहीं
एमॉरी यूनिवर्सिटी के डीन नटाली का कहना है कि टीके के प्रभाव को लेकर वैज्ञानिकों की अलग अलग राय के कारण भ्रम की स्थिति बन गई है। वैज्ञानिकों का कहना है कि टीके का सटीक प्रभाव बताना कठिन होगा। ये भी कहना है कि किसी एक अध्ययन से टीके के प्रभाव या असर का सटीक आकलन संभव नहीं है।

Share:

हवाई यात्रियों को स्पाइसजेट की सौगात, 10 जुलाई से शुरू करने जा रही 42 नई उड़ाने

Fri Jul 9 , 2021
नई दिल्ली। एयरलाइन प्रमुख स्पाइसजेट (Spice Jet) अपने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क पर 42 नई उड़ानें शुरू करेगी। एयरलाइन 10 जुलाई, 2021 से अपना परिचालन शुरू करने वाली है।नई उड़ानें मेट्रो और गैर-मेट्रो शहरों के बीच कनेक्टिविटी (connectivity) को बढ़ाएगी। इसके अलावा, एयर बबल समझौते (Air Bubble Agreement) के तहत, स्पाइसजेट (Spice Jet) कोच्चि-माले-कोच्चि और मुंबई-माले-मुंबई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved