img-fluid

गृह मंत्री आज इंदौर में करेंगे कोरोना से निपटने के प्रबंधों की समीक्षा

July 09, 2021

इंदौर। प्रदेश के गृह मंत्री तथा इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र अपने प्रवास के दूसरे दिन शुक्रवार, 09 जुलाई को इंदौर में विभिन्न कार्यक्रम और बैठकों में शामिल होंगे। जारी कार्यक्रम के मुताबिक, डॉ. मिश्र शुक्रवार को प्रात: साढ़े 10 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कोविड की वर्तमान स्थिति एवं संभावित तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही वे खाद्य विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका परियोजना, जिला पंचायत, उद्योग आदि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।

इसके पश्चात वे प्रात: साढ़े 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सामने नवीन निर्वाचन कार्यालय का लोकार्पण करेंगे। डॉ. मिश्र अपरान्ह 3 बजे पत्रकार शरद व्यास तथा अपरान्ह साढ़े 3 बजे विधायक मालिनी गौड़ के निवास पर जाकर भेंट करेंगे। भेंट करने के पश्चात वे कार द्वारा भोपाल के लिये रवाना होंगे।

इससे पहले डॉ. नरोत्तम मिश्र गुरुवार शाम को दिवसीय प्रवास पर इंदौर आए। इंदौर आगमन पर वे सीधे यहां के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने दर्शन कर पूजन-अर्चन किया।

इस अवसर पर विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला तथा आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक जीतू जिराती, गौरव रणदिवे, आईजी हरिनारायणचारी मिश्र, कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, डीआईजी मनीष कपूरिया सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

सुंदरबनी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दो जवान शहीद

Fri Jul 9 , 2021
पिछले सप्ताह मंगलवार.बुधवार की रात को नियंत्रण रेखा से सटे इलाके में स्थानीय लोगों द्वारा कुछ संदिग्धों की हलचल देखी गई थी। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। प्राप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने नियंत्रण रेखा से साथ सटे दादल तथा इसके आसपास के इलाकों में तलाशी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved