कोलंबो। श्रीलंका के वित्त मंत्री पद की जिम्मेदारी (Responsibility for the post of Finance Minister of Sri Lanka) बासिल राजपक्षे (Basil Rajapaksa) को दिया गया है। वह यहां के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री के छोटे भाई (Younger brother of President, Prime Minister and Minister of Agriculture) हैं। बासिल राजपक्षे (Basil Rajapaksa) ने आर्थिक प्रबंधन से ले कर पर्यावरण तक सभी अहम कार्य बलों के प्रमुख की भूमिका भी निभाई है। दरअसल राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के छोटे भाई बासिल राजपक्षे (Basil Rajapaksa, younger brother of President Gotabaya Rajapaksa) ने गुरुवार को देश के वित्त मंत्री का पद (took over as the country’s finance minister)संभाल लिया। इस तरह से अब राजपक्षे परिवार की सत्ता पर पकड़ और मजबूत हो गई है।
उल्लेखनीय है कि 70 वर्षीय बासिल राजपक्षे भाइयों में सबसे छोटे हैं। उनके भाई गोटबाया राजपक्षे राष्ट्रपति, महिंदा राजपक्षे प्रधानमंत्री और चामाल राजपक्षे कृषि मंत्री हैं। बासिल राजपक्षे के मंत्रिपरिषद में शामिल होने के बाद श्रीलंका की सरकार में राजपक्षे परिवार के लोगों की संख्या अब बढ़कर सात हो गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved