img-fluid

केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia का फेसबुक अकाउंट हैक, अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

July 08, 2021

भोपाल। केन्‍द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) का गुरूवार को फेसबुक अकाउंट हैक (facebook account hack) हो गया. इस दौरान हैकर ने उनके कांग्रेस के समय के पुराने वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिए. बाद में जब सिंधिया की सोशल मीडिया टीम को इस घटना की भनक लगी, तमाम पुराने वीडियो को तुरंत डिलीट किया गया और पेज को फिर रिकवर किया गया. हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्वालियर पुलिस ने शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज (FIR File)कर ली है.



जानकारी के मुताबिक 7 जुलाई की देर रात करीब 12:14 पर भारत सरकार के केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Union Civil and Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) के अधिकृत फेसबुक पेज (official facebook page) को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हैक कर उस पर आपत्तिजनक पोस्ट की गई थीं. हैकर ने इस दौरान सिंधिया के पुराने वीडियो जिसमें वे बतौर कांग्रेस नेता भाजपा के खिलाफ बयान देते दिख रहे हैं, उन्हें अपलोड कर दिया था. हालांकि सिंधिया की सोशल मीडिया टीम ने कुछ ही समय में यह गड़बड़ी पकड़ ली और उसके बाद विवादित वीडियो टाइमलाइन से हटवा दिए गए और डिलीट करने के बाद पेज को रिकवर कर लिया गया.
सुबह होते-होते मामले ने तूल पकड़ लिया क्योंकि यह केंद्रीय मंत्री से जुड़ा हुआ था लिहाज़ा गुरुवार दोपहर ग्वालियर दक्षिण से पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने ग्वालियर पुलिस में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. इस मामले में अरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 और धारा 66(C) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है. ये पहली बार नहीं है जब किसी मंत्री का यूं फेसबुक अकाउंट हैक किया गया हो. सोशल मीडिया की दुनिया में कई दिग्गजों का इससे पहले ऐसे ही फेसबुक, ट्विटर को हैक किया गया है.
सिंधिया के मामले में ये विवाद इसलिए ज्यादा तूल पकड़ रहा क्योंकि एक समय वे कांग्रेस पार्टी के नेता रहे थे. ऐसे में अब जब वे बीजेपी में शामिल हैं और बतौर केंद्रीय मंत्री काम करने जा रहे हैं, तब उनके पुराने वीडियो का यूं वायरल होना सभी के मन में कई सवाल खड़े कर गया है. इसी वजह से पुलिस ने भी मामले में सक्रियता दिखाई और दोषियों को जल्द पकड़ने की बात कही जा रही है.

Share:

CM शिवराज ने कहा, कोरोना की संभावित तीसरी लहर के प्रति सतर्क रहना जरूरी

Thu Jul 8 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर (possible third wave of corona) के प्रति पूरी सजगता और सतर्कता बरतना जरूरी है। इसमें बरती गई जरा सी भी लापरवाही कोरोना संक्रमण को पुन: आमंत्रित कर सकती है। ऐसी ‍स्थिति से हमे बचना होगा। मुख्यमंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved