इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Huawei Band 6 को कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है। Huawei Band 6 में एमोलेड डिस्प्ले के साथ दो सप्ताह के बैकअप वाली बैटरी दी गई है। हुवावे के इस फिटनेस बैंड में हर्ट रेट मॉनिटर के अलावा स्लीप ट्रैकिंग और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर के लिए SpO2 सेंसर दिया गया है। इस बैंड में 96 वर्कआउट मोड दिया गया है। इस बैंड पर फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन मिलेंगे।
Huawei Band 6 के फीचर्स
Huawei Band 6 में 1.47 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 194×368 पिक्सल है। इसके अलावा इसमें UV ट्रिटेट स्किन फ्रेंडली सिलिकॉन स्टैप है। इसका वजन महज 18 ग्राम है। इसकी बैटरी को लेकर हेवी इस्तेमाल के बाद 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। दावा है कि महज पांच मिनट की चार्जिंग में दो दिनों का बैटरी बैकअप मिलेगा। इसमें TruSeen 4.0 24×7 हर्ट रेट मॉनिटर, TruSleep 2.0 स्लीप मॉनिटर और कंपनी का TruRelax स्ट्रेस मॉनिटर फीचर है। इसमें ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर के लिए SpO2 सेंसर भी दिया गया है।
इसमें मासिक धर्म चक्र ट्रैकिंग के अलावा फोन पर प्ले होने वाले म्यूजिक को कंट्रोल करने की भी सुविधा है। इसे आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बैंड में 96 वर्कआउट मोड दिए गए हैं जिनमें रनिंग, स्विमिंग, इलिप्टिकल, रोविंग और ट्रेडमिल आदि शामिल हैं। इससे फोन के कैमरे को भी ओपन किया जा सकता है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे 5ATM की रेटिंग मिली है यानी यह 50 मीटर गहरे पानी में जाने पर भी खराब नहीं होगा। चार्जिंग के लिए इसमें मैग्नेटिक सपोर्ट दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved