• img-fluid

    डीएम के व्यवहार के विरोध में यूपी के 17 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा

  • July 08, 2021


    गोंडा (यूपी)। उत्तर प्रदेश (UP) के गोंडा (Gonda) जिले में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ACMO) डॉ. अजय प्रताप सिंह (Dr. Ajaypratap Singh) समेत 17 सरकारी डॉक्टरों (Doctors) ने जिलाधिकारी माकंर्डेय शाही (DM Markandey Shahi) पर अभद्र भाषा (Foul language) का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा (Resign) दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक शामिल हैं।


    डॉक्टरों ने जिलाधिकारी शाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अधीक्षकों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और यूपी के स्वास्थ्य मंत्री को भेजे अपने इस्तीफे में जिलाधिकारी पर समीक्षा बैठकों में अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है।
    डॉक्टरों का कहना है कि सभाओं के दौरान शाही ने उन्हें संबोधित करने के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और वे जिलाधिकारी के व्यवहार से बहुत आहत हुए।
    डॉक्टरों ने कहा, “हम लंबे समय से इस पीड़ा से गुजर रहे हैं। जिला मजिस्ट्रेट समीक्षा बैठकों में हमारे लिए अनुचित भाषा का उपयोग करते हैं। इसके बावजूद कोविड महामारी और टीकाकरण को देखते हुए, हम रोगियों को निर्बाध रूप से सेवाएं प्रदान कर रहे थे।”

    डॉक्टरों ने अपने इस्तीफे में कहा है कि 6 जुलाई को हुई समीक्षा बैठक के दौरान एसीएमओ ने मेडिकल किट और दवाओं का ब्योरा मांगा था, लेकिन जिलाधिकारी ने उन्हें डांटते हुए खामोश कर दिया और कहा, “‘खाता पूछने वाले आप कौन होते हैं।” डॉक्टरों के मुताबिक, “कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मानित होने के बजाय, हमारा अपमान किया जा रहा है।”
    जिलाधिकारी से संपर्क करने की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हुईं और सरकार की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

    Share:

    सीएम केजरीवाल ने आईएलबीएस में जीनोम सीक्वेंसिंग लैब का उद्घाटन किया

    Thu Jul 8 , 2021
    नई दिल्ली। मुख्यमंत्री (Chief Minister) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आईएलबीएस (ILBS) में जीनोम सीक्वेंसिंग लैब (Genome Sequencing Lab) का उद्घाटन (Inaugaration) किया। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे।   आईएलबीएस में भी अब जीनोम सीक्वेंसिंग लैब की शुरुआत हो गई है। ये लैब काफी एडवांस है और इस तरह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved