इंदौर। एमडी ड्रग्स (MD drugs) के मामले में मुंबई (mumbai) से गिरफ्तार महजबीन ने बताया कि वह ड्रग्स का सौदा करने के लिए फ्लाइट से आती थी, लेकिन ड्रग्स ले जाने के लिए कार का ही उपयोग करती थी। उसने यह भी बताया कि पब में ड्रग्स सप्लाई करने के लिए अपनी साथी बार बालाओं का सहयोग लेती थी। उनको भी पैसा देती थी।
क्राइम ब्रांच (crime branch) ने कुछ माह पहले इंदौर में 70 किलो एमडी ड्रग्स जब्त की थी। इस मामले में अब तक पांच राज्यों से पुलिस (Police) ने 33 लोगों को गिरफ्तार (arrested) किया है। दो दिन पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने महिला पेडलर (female peddler) महजबीन, अनवर लाला, जुबेर और सलीम को गिरफ्तार किया है। ये सभी पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं। पुलिस (Police) लगातार उनसे पूछताछ कर रही है। महजबीन ने पुलिस को बताया कि वह ड्रग्स का सौदा करने कई बार फ्लाइट से दिल्ली और अन्य शहरों में गई। एक बार इंदौर भी आई। उसका कहना है कि ड्रग्स ले जाने के लिए वह दो कारों का उपयोग करती थी। एक में खुद जाती थी और दूसरी में ड्रग्स, ताकि यदि ड्रग्स पकड़ी जाए तो वह आसानी से भाग सके।
दिल्ली में एक बार निग्रो को पहुंचाई ड्रग्स
महजबीन ने पुलिस (Police) को बताया कि एक बार वह कुछ लोगों के संपर्क से फ्लाइट से दिल्ली गई थी, जहां एक निग्रो से ड्रग्स का सौदा किया था। बाद में उसे ड्रग्स की सप्लाई करवाई थी। उसने और ड्रग्स की मांग की थी, लेकिन तब तक गिरोह पकड़ा गया था और वह पुलिस से बचती फिर रही थी।
इंदौर के दो और लोगों के नाम बताए
एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि चारों आरोपियों ने रिमांड के दौरान इंदौर के दो और लोगों के नाम बताए हैं, जिनकी मदद से वे ड्रग्स लेकर यहां से गए हैं। अब पुलिस (Police) उनकी तलाश कर रही है। इसके अलावा गुजरात के कुछ लोगों के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस (Police) चारों आरोपियों के पास से मिले 15 मोबाइल की कॉल डिटेल निकला रही है, ताकि गिरोह के अन्य संपर्क का पता लगाया जा सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved