इंदौर। नर्सेस (Nurses) की पिछले आठ दिनों से चल रही हड़ताल (Strike) बुधवार को हाईकोर्ट (High Court) के अवैध ( Illegal) घोषित करने के बाद समाप्त हो गई। हालांकि कल भी नर्सों ने काम नहीं किया। आज से सभी नर्सिंग स्टाफ (Nursing Staff) काम पर लौटा।
अब नर्सेस एसोसिएशन (Nurses Association) की मांगों को एक हाईलेवल कमेटी द्वारा निराकृत किया जाएगा। इसके लिए एसो. (Nurses Association) और सरकार के स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग, वित्त विभाग (Health Department Medical Education Department Finance Department) के आला अधिकारी बैठकर मांगों का निराकरण करेंगे। बुधवार को पीसी सेठी (PC Sethi) स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की नर्सों (Nurses) ने भी नर्सेस एसो. (Nurses Association) का साथ देकर हड़ताल (Strike) की, जिससे अस्पताल की व्यवस्था बिगड़ गई। कई गर्भवती महिलाओं को डिलेवरी और ऑपरेशन का कहा था, लेकिन उन्हें वापस लौटा दिया गया। हालांकि अस्पताल प्रबंधन द्वारा पहले ही निजी नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं को अस्थायी तौर पर काम करने के लिए बुला लिया गया था।
मरीजों को राहत
नर्सिंग स्टाफ (Nursing Staff) के काम पर लौटने से मरीजों को सबसे ज्यादा राहत मिली है। एमवाय (MY Hospital) सहित सभी मेडिकल कालेज की लगभग 500 नर्सें हड़ताल (Strike) पर थी, लेकिन आज सभी काम पर लौट आई है। जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मामला सुलझेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved