इन्दौर। कोरोना काल (Corona period) में ऑनलाइन स्कूल (online schools) चल रहे हैं, इसके बाद भी कई निजी स्कूलों (private schools) ने फीस वृद्धि कर दी है। इसकी शिकायतें लगातार शिक्षा विभाग ( education department) के आला अधिकारियों को की जा रही हैं। इसके बाद भी अब तक इन स्कूलों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब पालक संघ ने इन स्कूलों के खिलाफ मैदान में उतरने का फैसला कर लिया है।
मुख्यमंत्री ( chief minister) भी बार-बार कह रहे हैं कि निजी स्कूलों (private schools) को गत वर्ष वाली फीस ही रखना होगी, ये स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकते। इसके बाद कलेक्टर मनीष सिंह ( collector Manish Singh) ने भी शिक्षा विभाग ( education department) के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि कोई भी अशासकीय विद्यालय अपने स्कूल में फीस वृद्धि नहीं करे। इस संबंध में सभी अशासकीय विद्यालयों को पत्र लिखकर निर्देशित किया जाए। वे यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी विद्यालय ट्यूशन फीस में अन्य फीसों को जोडक़र वृद्धि नहीं करे। लेकिन इसके बाद भी कई निजी स्कूलों ने बिना शिक्षा विभाग को जानकारी दिए फीस में बढ़ोतरी कर दी है। पालक संघ ( parents union) के अनुरोध जैन (request Jain) ने बताया कि हमें कई पालकों से शिकायतें मिल रही हैं कि उनके बच्चों के स्कूल संचालकों (school operators) ने फीस में वृद्धि कर दी है, जबकि आर्थिक हालात गत वर्ष से भी खराब हैं। कई लोगों की नौकरी नहीं है तो किसी का व्यापार चौपट हो गया है। जल्द हम इस संबंध में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे और पालकों की समस्या हल कराएंगे। यदि फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हमें बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा। हम जल्द ही जिन स्कूलों ने फीस वृद्धि (fee hike) की है उनकी लिस्ट प्रशासन को सौंपेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved