वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने कहा है कि देश की अब तक 18 करोड़ 20 लाख से ज्यादा आबादी (More than 18 crore 20 lakh population) को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज(first dose of corona vaccine) लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीम (Covid-19 Team) से प्राप्त जानकारी के आधार पर मुझे यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण (Vaccination) करने के अपने लक्ष्य के करीब आते जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि देश में अब तक 18 करोड़ 20 लाख से ज्यादा लोगों (More than 18 crore 20 lakh population) को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज (first dose of corona vaccine) दी जा चुकी है। इनमें 90 फीसद बुजुर्ग और 70 फीसद वयस्क यानी 27 साल से ज्यादा उम्र के लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस हफ्ते के अंत तक हम 16 करोड़ अमेरिकियों के पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved