img-fluid

अमेरिका में 18 करोड़ 20 लाख से ज्‍यादा लोगों को लग चुका है कोरोना वैक्‍सीन का पहला डोज: Joe Biden

July 07, 2021

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने कहा है कि देश की अब तक 18 करोड़ 20 लाख से ज्यादा आबादी (More than 18 crore 20 lakh population) को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज(first dose of corona vaccine) लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीम (Covid-19 Team) से प्राप्त जानकारी के आधार पर मुझे यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण (Vaccination) करने के अपने लक्ष्य के करीब आते जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि देश में अब तक 18 करोड़ 20 लाख से ज्यादा लोगों (More than 18 crore 20 lakh population) को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज (first dose of corona vaccine) दी जा चुकी है। इनमें 90 फीसद बुजुर्ग और 70 फीसद वयस्क यानी 27 साल से ज्यादा उम्र के लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस हफ्ते के अंत तक हम 16 करोड़ अमेरिकियों के पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे।



इससे पहले देश के 245वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि अमेरिका COVID-19 महामारी से जल्द ही आजाद हो जाएगा। उन्होंने व्हाइट हाउस में अपने भाषण के दौरान कहा था, ‘आज हम एक घातक वायरस से अपनी आजादी के करीब हैं। आज हमने इस वायरस के खिलाफ मजबूत स्थिति हासिल कर ली है।’
खबरों के अनुसार, अमेरिका में अब तक कोरोना संक्रमण के 33,746,246 मामले सामने आ चुके हैं और 605,526 मौतें दर्ज की गई हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो कोरोना महामारी की तीसरी लहर अक्टूबर तक आ सकती है। वहीं, कोरोना के नए वैरिएंट ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालांकि कोरोना के तहत लगी पाबंदियां हटाने से कई देशों में जीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है।

Share:

इंडोनेशिया में डेल्टा वैरिएंट मचा रहा तबाही, ऑक्सीजन संकट से भी जूझ रहा देश

Wed Jul 7 , 2021
जकार्ता। दुनिया के चौथे सबसे अधिक आबादी वाले देश इंडोनेशिया (Indonesia) में कोरोना (Corona) के डेल्टा वैरिएंट(Delta Variant ) ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। पिछले सप्ताह यहां अचानक मरीज बढ़ने से ऑक्सीजन संकट (Oxygen Crisis)गहरा गया और 60 मरीजों की मौत हो गई। इंडोनेशिया की सरकार (Indonesia Government) ने बताया कि कोरोना (Corona) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved