नई दिल्ली। भारत कोरोना महामारी (india corona pandemic) की दूसरी लहर से बाहर आ रहा है तथा अर्थव्यवस्था की मजबूत बहाली के रास्ते पर है। यह बात विदेश मंत्री एस. जयशंकर (External Affairs Minister S. Jaishankar) ने कही। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भारत पहले से अधिक गतिशील, दोस्ताना, व्यापार एवं निवेश का गंतव्य बनेगा तथा विश्व अर्थव्यवस्था में आर्थिक वृद्धि का मजबूत ईंजन साबित होगा।
विदेश मंत्री ने कहा कि हिन्द-प्रशांत का विचार वैश्वीकरण की मौजूद हकीकत का प्रतिबिंब है। यह शीत युद्ध और द्वि-ध्रुवीय विश्व व्यवस्था एवं आधिपत्य से बाहर निकलने का द्योतक है। उभरती हुई इस बहुध्रुवीय के जरिए समृद्धि और सामूहिक लाभ को हासिल किया जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved