img-fluid

रूस में लापता हुए विमान का मलबा मिला, 28 की मौत

  • July 07, 2021

    मॉस्को। रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचत्का (Kamchatka, Far Eastern Region of Russia) में मंगलवार को 28 लोगों को लेकर जा रहा एक विमान लापता होने के बाद हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में सभी 28 लोगों के मारे जाने की खबर (28 people Death) है। विमान का मलबा ओखोत्स्क सागर (Sea of Okhotsk) में एक हवाई अड्डे से करीब पांच किमी दूर मिला (Found about 5 km from an airport) है जहां इसे उतरना था। विमान में 22 यात्री और छह चालक दल के सदस्य सवार थे।
    यह विमान पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्का शहर (Petropavlovsk-Kamchatka city) से पलाना के लिए उड़ान भर रहा था। इस बीच इसका संचार टूट गया और रडार से यह गायब हो गया। कामचत्का के गवर्नर ब्लादिमीर सोलोदोव ने बताया कि विमान का मुख्य हिस्सा तट पर मिला जबकि अन्य मलबा तट के पास समुद्र में मिला है। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं जिनकी उम्र 12 वर्ष से छोटी है। विमान एएन-26 कामचत्का एविएशन एंटरप्राइज कंपनी से संबंधित था, जो 1982 से सेवाएं दे रहा था।


    कंपनी के निदेशक एलेक्सी खाबारोव ने कहा कि विमान में तकनीकी गड़बड़ी नहीं थी। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मामले में जांच शुरू की गई है और तलाश अभियान जारी है। विमान के रडार से गायब होने के बाद उसे ढूंढने के लिए दो हेलिकॉप्टर और कई जहाजों की मदद ली गई।
    इससे पहले कामचत्का एविएशन एंटरप्राइज का एंतोनेव एन-28 विमान 2012 में भी पलाना में उतरने के ठीक पहले पर्वतीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है। यह विमान भी पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्का से उड़ान भरने के दौरान हादसे का शिकार हुआ। विमान में 14 लोग सवार थे जिनमें से 10 की मौत हो गई थी। दोनों पायलटों के खून में अल्कोहल भी पाया गया था।

    Share:

    जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर गिराए गए थे डेढ़-डेढ़ किलो के दो विस्फोटक

    Wed Jul 7 , 2021
    फॉरेंसिक रिपोर्ट से खुलासा, पहले ड्रोन ने गिराया था ज्यादा बड़ा विस्फोटक नई दिल्ली। जम्मू एयरफोर्स स्टेशन को भारी नुकसान पहुंचाने की पाकिस्तानी साजिश का खुलासा फॉरेंसिक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है। हमले में चीन निर्मित जीपीएस गाइडेड ड्रोन का इस्तेमाल करके डेढ़-डेढ़ किलो के विस्फोटक गिराए गए थे। जम्मू एयर फ़ोर्स स्टेशन को भारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved