टेक कंपनी Vivo अपने लेटेस्ट Vivo Y72 5G स्मार्टफोन को भारत में जल्द ही लॉन्च कर सकती है, जिसकी जानकारी लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आई है। इस रिपोर्ट में अन्य सोर्स के अलावा वीवो ऑफिशियल्स का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि यह फोन भारत में 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। एक टिप्सटर ने फोन का एक पोस्टर भी साझा किया है, जिसमें फोन के रेंडर्स, कलर ऑप्शन और स्पेसिफिकेशन की जानकारी के साथ-साथ लॉन्च ऑफर की जानकारी दी गई है। Vivo Y72 5G फोन को मार्च महीने में थाईलैंड में लॉन्च किया गया था।
91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo Y72 5G स्मार्टफोन भारत में 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में पोस्टर को भी शामिल किया गया है, जिसे टिप्सटर योगेश द्वारा साझा किया गया है… इस पोस्टर में आप इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन, ड्रीम ग्लो और ग्राफाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में देख सकते हैं। इसके अलावा, इस पोस्टर में यह भी संकेत दिए गए हैं कि फोन की सेल भारत में 1,500 रुपये के कैशबबैक ऑफर के साथ पेश की जाएगी, जो कि HDFC Bank, ICICI Bank और Kotak Mahindra Bank के कार्ड पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही इसमें वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिलेगा। टिप्सटर का हवाला देते हुए रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वीवो वाई72 5जी फोन की कीमत भारत में 20,00 रुपये से कम होगी।
जैसे कि हमने बताया यह फोन मार्च महीने में थाईलैंड में लॉन्च हो चुका है, इसके स्पेसिफिकेशन के अनुसार फोन में 6.58-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,408 पिक्सल) एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले मिलेगा। फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 128GB स्टोरेज मौजूद होगी।
मिलेगा दमदार कैमरा
बात करें कैमरा फीचर्स की फोन का ग्लोबल वर्ज़न ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया था, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वीवो वाई72 5जी में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved