img-fluid

दुनिया का सबसे महंगा अंगूर- जापान में इसकी सबसे अधिक डिमांड

July 06, 2021


ट्रॉपिकल देशों (Tropical countries) में फल (Fruits) बहुत सस्ते (Cheap) होते हैं, क्योंकि वहां के क्लाइमेट बेहतरीन होते हैं । इतना ही नहीं, ऐसे देशों में किफायती कीमतों पर फलों को खरीदा जा सकता है । हालांकि, एक फल ऐसा है, जिसकी कीमत हजारों-लाखों में हैं । रूबी रोमन अंगूर (Ruby Roman grapes) स्पष्ट रूप से इतने शानदार हैं कि भारत (India) में इस फल की कीमत लगभग 750000 रुपये है । सिर्फ एक दाने की कीमत करीब 35 हजार रुपए है ।


दुनिया का सबसे महंगा अंगूर
रूबी रोमन अंगूर (Ruby Roman grapes) बहुत ही दुर्लभ प्रकार का फल है । प्रत्येक वर्ष इन अंगूरों के केवल 2,400 गुच्छों का उत्पादन किया जाता है और इतनी कम उपज का कारण खेती काफी सिंपल है । प्रत्येक अंगूर की गुणवत्ता की गारंटी के लिए अच्छी तरह से जांच की जाती है । जिन अंगूरों को चुना जाता है, उन पर सर्टिफिकेशन सेल रखी जाती है. इस अंगूर को बेचने के लिए सख्त नियम हैं ।

सिर्फ एक अंगूर का भार 20 ग्राम
प्रत्येक अंगूर वजह 20 ग्राम होता है और ये पिंगपोंग बॉल के आकार के होते हैं, लेकिन कुछ अंगूर 3 सेमी जितने बड़े हो सकते हैं । अंगूर की खेती जापानी लक्जरी फलों के बाजार में बेहद डिमांडिंग है । 2008 में, रूबी रोमन अंगूर की पहली बार प्रीमियम अंगूर की एक नई किस्म के रूप में शुरुआत हुई । Orissapost.com के अनुसार, सबसे महंगे अंगूर को डेवलप करने में 14 साल का निवेश लगा, तब जाकर इसकी खेती की गई ।

Share:

देश के 595 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम

Tue Jul 6 , 2021
नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) शांत हो रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव मामले (active cases of corona) पांच लाख के नीचे पहुंच गई है। यानि एक्टिव मामले में 30 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। देश के 595 जिलों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved