• img-fluid

    OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन जल्‍द देगा दस्‍तक, जानें किन खुबियों से होगा लैस

  • July 07, 2021

    OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख कथित रूप से लीक हो गई है। एक टिप्सटर का दावा है कि यह फोन ग्लोबली 24 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। बता दें, यह स्मार्टफोन पिछले काफी समय से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और इसके डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी ऑनलाइन सामने आती रहती हैं। कहा जा रहा है कि इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा और यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा कुछ समय पहले आई AI Benchmark लिस्टिंग से संकेत मिला था कि इस फोन में 8 जीबी रैम मौजूद होगी और यह Android 11 पर काम करेगा।

    टिप्सटर मुकुल शर्मा के ट्वीट के अनुसार, OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन जुलाई के आखिरी 10 दिनों के अंदर लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें संभावना है कि यह लॉन्च तारीख 24 जुलाई हो सकती है। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि यह फोन भारत में लॉन्च होगा या किसी अन्य जगह या ग्लोबली। आपको बता दें, पुरानी रिपोर्ट में भी वनप्लस स्मार्टफोन लॉन्च के लिए जुलाई महीने की जानकारी सामने आई थी।



    OnePlus Nord 2 स्‍मार्टफोन फीचर्स
    फिलहाल, OnePlus ने इस फोन से संबंधित किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन वनप्लस नॉर्ड 2 कई बार ऑनलाइन लीक हो चुका है। पहले सामने आ चुकी लीक के अनुसार OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz बताया गया है। इस फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा कुछ समय पहले आई AI Benchmark लिस्टिंग में कहा गया था कि इस फोन में 8 जीबी रैम देखने को मिल सकती है।

    कैमरा की बात करें तो OnePlus Nord 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा और देखने को मिल सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। पावर के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिल सकता है।

    Share:

    Vivo Y72 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा और 700 प्रोसेसर के साथ भारत में इस दिन हो सकता है लॉन्‍च

    Wed Jul 7 , 2021
    टेक कंपनी Vivo अपने लेटेस्‍ट Vivo Y72 5G स्मार्टफोन को भारत में जल्द ही लॉन्च कर सकती है, जिसकी जानकारी लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आई है। इस रिपोर्ट में अन्य सोर्स के अलावा वीवो ऑफिशियल्स का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि यह फोन भारत में 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved