• img-fluid

    Mahakaal के द्वार पर नजर आने लगे मन्नत के धागे

  • July 06, 2021

    • श्रद्धालुओं को गर्मी में नंगे पैर पहुँचना पड़ रहा प्रवेश द्वार तक-भक्तों की भीड़ बढ़ी

    उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में ऑनलाईन परमिशन दर्शन व्यवस्था लागू होने के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। महाकाल मंदिर के ठीक सामने रैलिंग पर एक बार फिर मन्नत के धागे बांधते श्रद्धालु दिखाई देने लगे हैं। बड़ा गणेश मंदिर के सामने से प्रवेश द्वार तक श्रद्धालुओं को गर्मी में भी नंगे पैर पहुँचना पड़ रहा है।
    महाकालेश्वर मंदिर में 28 जून से दर्शन व्यवस्था शुरु होने के बाद से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कल सोमवार को भी यहाँ 3700 श्रद्धालुओं ने शाम तक दर्शन किए। आज की ऑनलाईन दर्शन बुकिंग भी फुल हो गई थी। लॉकडाउन के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित था। ऐसे में महाकाल मंदिर के ठीक सामने स्थित रैलिंग पर भी श्रद्धालुओं द्वार बांधे जाने वाले मन्नत के धागे कम नजर आने लगे थे। अब दर्शन व्यवस्था शुरु होने के बाद से ही यह रैलिंग फिर से मन्नत के धागों से भरने लगी है। अभी भी श्रद्धालुओं को महाकाल मंदिर में गेट नंबर 4 भस्मारती द्वार से ही प्रवेश दिया जा रहा है। आज सुबह भी ऑनलाईन परमिशन तथा शीघ्र दर्शन पास वाले श्रद्धालुओं की अलग-अलग कतारें लगाई गई। भीड़ के चलते बड़ा गणेश मंदिर के सामने से प्रवेश द्वार तक कई श्रद्धालु नंगे पैर पहुँचते दिखाई दिए। दोपहर में गर्मी के कारण दर्शन से पहले श्रद्धालुओं को यह परीक्षा देनी पड़ रही है। अभी श्रद्धालुओं के प्रवेश द्वार से लेकर बेरिकेट्स तक नेट नहीं बिछाई गई है।

    Share:

    चुनाव में लोगों की जुबान पर था यह नारा, अब ममता बनर्जी ने किया 'खेला होबे दिवस' मनाने का एलान

    Tue Jul 6 , 2021
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल कर तीसरी बार सूबे की कमान संभाल रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा के बीच का मनमुटाव अब भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।  ममता बनर्जी ने मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर चुनाव आयोग ने भाजपा की मदद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved