• img-fluid

    इन्दौर में कार के अंदर चेंबर बनाकर हो रही सोने की तस्करी, दूसरा मामला आया सामने

  • July 06, 2021

    इंदौर। प्रदेश में बड़े पैमाने पर सोने की तस्करी (smuggling of gold) चल रही है। एक माह में दो बड़े मामले सामने आए हैं। दोनों मामलों में तस्करी (smuggling) के लिए कार के अंदर चेंबर बनाकर सोना (gold) लाया गया था। दोनों मामलों की जांच डीआरआई (DRI) कर रहा है।


    25 दिन पहले एसटीएफ (STF) की टीम ने टीम ने सराफा व्यापारी (Bullion Trader) और कुछ दलालों (Brokers) को तीन किलो से ज्यादा के सोने के बिस्कुट (Gold Biscuit) और गहनों (Jewelry) के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया था। पुलिस ने इनके पास से एक करोड़ रुपए नकद भी बरामद किए थे। ये लोग अहमदाबाद (Ahmedabad) से कार से सोना (Gold) लेकर आए थे। सोना (Gold) लाने के लिए इन लोगों ने अपनी कार के अंदर एक चेंबर (chamber) बना रखा था। इस कार को भी एसटीएफ (STF) ने जब्त किया था। बाद में यह मामला डीआरआई (DRI) को सांैप दिया गया। कल फिर डीआरआई (DRI) की टीम ने मांगलिया (manglia) से कार में सोना लेकर जा रहे भोपाल के तीन ज्वेलर्स को पकड़ा। इन लोगों ने भी कार के अंदर सोने की तस्करी के लिए चेंबर बना रखा था। टीम ने उनके पास से सोने के आठ बिस्कुट जब्त किए, जिनकी कीमत ढाई करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह सोना स्विट्जरलैंड (Switzerland) से मुंबई होते हुए भोपाल bhopal जा रहा था। बताते हैं कि व्यापारियों ने इसे नकद खरीदा था। अब टीम भोपाल (bhopal) में व्यापारियों के ठिकानों की जांच कर रही है। लेकिन एक माह में सोने की तस्करी (gold smuggling)  की दो बड़ी खेप पकड़ में आने के बाद माना जा रहा है कि प्रदेश में बड़ी मात्रा में तस्करी (smuggling) कर सोना (gold) लाया जा रहा है, जिस पर अब बाकी एजेंसियों (agencies) की भी नजर है।


    Share:

    Mahakaal के द्वार पर नजर आने लगे मन्नत के धागे

    Tue Jul 6 , 2021
    श्रद्धालुओं को गर्मी में नंगे पैर पहुँचना पड़ रहा प्रवेश द्वार तक-भक्तों की भीड़ बढ़ी उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में ऑनलाईन परमिशन दर्शन व्यवस्था लागू होने के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। महाकाल मंदिर के ठीक सामने रैलिंग पर एक बार फिर मन्नत के धागे बांधते श्रद्धालु दिखाई देने लगे हैं। बड़ा गणेश मंदिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved