भोपाल। आगामी खेल प्रतियोगिताओं (sports competitions) को ध्यान में रखते हुए प्रथम चरण में विभिन्न खेल अकादमियों के 127 खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है। इससे पूर्व आज पेरेंट्स एवं कोच की एक वर्चुअल मीटिंग (virtual meeting) आयोजित की गई, जिसमें संचालक खेल और युवा कल्याण श्री पवन जैन ने खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों से विस्तार से चर्चा की। वर्चुअल मीटिंग में सिंगापुर से जुड़ी चीफ साइकोलॉजिस्ट सुश्री संजना किरण और टी. टी. नगर स्टेडियम स्थित फीजियो साइंस सेन्टर के चीफ डॉ. जीन्स थॉमस मैथ्यू ने कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी से खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को अवगत कराया।
अकादमी के खिलाड़ियों का नियमित प्रशिक्षण
मीटिंग में खेल संचालक श्री पवन जैन ने कहा कि माह जुलाई में ओलंपिक 2020 तथा आगामी खेलो इंडिया यूथ गेम्स एवं अन्य प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं
में भागीदारी करने वाले खिलाड़ियों की तैयारी को ध्यान में रखते हुए खेल मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया जी से चर्चा के बाद अकादमी के बोर्डिंग खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण के लिए चरणबद्ध तरीके से बुलाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में विभिन्न खेल अकादमियों के 127 खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है।
खिलाड़ियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता
खेल संचालक श्री पवन जैन ने खिलाड़ियों के अभिभावकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है जिसे ध्यान में रखते हुए को भी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए सभी जरुरी व्यवस्थाएं की गई है। खेल संचालक ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के सुरक्षा मानकों के अंतर्गत कोच एवं खिलाड़ियों के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिनका सभी को गंभीरता से पालन करना होगा। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे अनुशासन में रहकर प्रशिक्षण हासिल करें। उन्होंने खिलाड़ियों से यह भी कहा कि वे अपनी वेक्सिनेशन और आरटीपीसीआर रिपोर्ट साथ लाएं।
डरे नहीं सावधानी बरतें
सिंगापुर से ऑनलाइन जुड़ी चीफ साइकोलॉजिस्ट संजना किरण ने खिलाड़ियों से कहा कोविड महामारी खत्म नहीं हुई है और इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। इससे डरें नहीं बल्कि गंभीरता पूर्वक कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और सुरक्षित रहें।
डॉ. जीन्स थामस मैथ्यू ने कोविड प्रोटोकॉल के संबंध में तैयार दिशा-निर्देशों से खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को विस्तार से अवगत कराया। वर्चुअल मीटिंग में समस्त खेल अकादमिओ के प्रशिक्षकों, अधिकारियों, खिलाड़ी और उनके अभिभावकों सहित करीब दो सौ से अधिक लोगों ने भाग लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved