नई दिल्ली । बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) जब किसी की पोल खोलने पर आते हैं तो सबकुछ बता देते हैं. उनके सामने कोई आए और उसका राज बताए बिना वो रह नहीं पाते. हद तो तब हो गई थी, जब सलमान ने अनिल कपूर (Anil Kapoor) के अंडरवियर के बारे में कैमरे के सामने ही बोलना शुरू कर दिया था.
सलमान का खुलासा
सलमान खान (Salman Khan) मनोरंजन जगत में काफी सालों से लोगों को इंटरटेन करते आ रहे हैं, उन्होंने कई एक्टर्स के साथ काम भी किया है, लिहाजा उन्हें उनके राज भी पता ही होंगे. लेकिन एक बार तो सलमान ने अनिल कपूर (Anil Kapoor) का एक ऐसा राज खोल दिया था, जिसे सुन एक्टर खुद पानी-पानी हो गए थे.
‘अंडरवियर में चलने का शौक’
अनिल कपूर अपनी फिल्म ‘पागलपंती’ के प्रमोशन के लिए बिग बॉस पहुंचे हुए थे. इस दौरान उनका सामना हुआ सलमान खान (Salman Khan) के साथ और सलमान ने बताया कि अनिल कपूर (Anil Kapoor) को अंडरवियर में चलने का बहुत शौक है. यह सुनकर अनिल कपूर भी हैरान हो जाते हैं.
शरमा गए अनिल कपूर
सलमान खान ने (Salman Khan) ने किस्सा बताते हुए कहा कि हम एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और इन्होंने एक नया अंडरवियर खरीदा. अनिल कपूर (Anil Kapoor) उसे स्वीमिंग ट्रंक समझ बैठे. सलमान का यह खुलासा सुनकर अनिल कपूर (Anil Kapoor) पानी-पानी हो जाते हैं और कहते हैं कि मेरे अंडरवियर के बारे में ऐसे सबके सामने बात कर रहे हैं, यह अच्छी बात नहीं है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved