नई दिल्ली। हिंदी सिनेमाकी मशहूर कपूर फैमिली (Famous Kapoor Family of Hindi Cinema) से एक एक्टर बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार है। यह हैं शशि कपूर (Shashi Kapoor) के पोते जहान कपूर(Zahan Kapoor)। हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने सोमवार को सोशल मीडिया के ज़रिए इसकी जानकारी दी।
वहीं करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने कज़िन की फ़िल्मी पारी शुरू होने पर ख़ुशी जताई। बेबो ने इंस्टा स्टोरी के ज़रिए जहान का फ़िल्म इंडस्ट्री में स्वागत किया। करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने लिखा- तुम्हारे लिए बहुत ख़ुश हूं प्यारे जहान।
यह एक क्राइम थ्रिलर फ़िल्म(crime thriller film) है, जिसमें जहान कपूर(Zahan Kapoor) के साथ परेश रावल(Paresh Rawal) के बेटे आदित्य रावल(Aditya Rawal) भी मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। इस फ़िल्म का निर्माण अनुभव सिन्हा और टी-सीरीज़ कर रहे हैं।
हंसल मेहता ने दोनों नवोदित कलाकारों की तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर करके इनका स्वागत किया। हंसल ने लिखा- अपनी नई फ़िल्म में जहान कपूर और आदित्य रावल को पेश करते हुए हमें गर्व है। यह हम सबके लिए बेहद ख़ास फ़िल्म है। इसका निर्माण अनुभव सिन्हा, भूषण कुमार और साहिल सैगल कर रहे हैं। जहान कपूर, शशि कपूर के बड़े बेटे करण कपूर और रमेश सिप्पी की बेटी शीना के बेटे हैं। जहान ने फ़िल्मों में आने से पहले कई प्लेज़ में काम किया है। पिताजी प्लीज़ नाटक की कई तस्वीरें जहान ने पोस्ट की हैं। ऐसी ही एक तस्वीर में जहान गीतकार और एक्टर स्वानंद किरकिरे के साथ दिख रहे हैं। पिछले साल की इस तस्वीर में जहान ने बताया कि यह ड्रेस रिहर्सल की फोटो है। उन्होंने लिखा कि अब तो ऐसा लगता है कि एक ज़माना बीत गया। जहान, रणबीर कपूर और करीना कपूर के कज़िन हैं। जहान के इंस्टाग्राम एकाउंट पर परिवार के सदस्यों के साथ कई तस्वीरें मौजूद हैं। इस तस्वीर में जहान पिता करण कपूर के साथ हैं। वहीं, आदित्य रावल की बात करें तो उन्होंने ज़ी5 की फ़िल्म बम्फाड़ से एक्टिंग डेब्यू किया था। हंसल मेहता ने एक स्टेटमेंट में कहा- ज़हान और आदित्य को उनके टैलेंट के आधार पर चुना गया है। इनके किरदार काफ़ी जटिल हैं हमें यक़ीन है कि दर्शक इन्हें पसंद करेंगे। फ़िल्म की शूटिंग 28 जून से शुरू हो चुकी है। टाइटल अभी बताया नहीं गया है।