img-fluid

वीडियो बनाने के लिए लहरा रहे थे पिस्टल , हाथ आए तो गिड़गिड़ाने लगे, दो तो कहने लगे- हम 18 साल से भी कम के हैं

July 05, 2021

ये कैसा शौक…पुलिस को घंटो छकाया…
इंदौर। टिकटॉक (Tiktok), फेसबुक (Facebook) जैसे सोशल मीडिया साइट (Social Media Site) में वीडियो (Video) बनाने की होड़ में लगे चार लडक़े रात को जैसे ही एलआईजी चौराहे ( LIG Crossroads) से दो बाइक पर पिस्टल लहराते निकले तो पुलिस की सांसें उपर-नीचे हो गई, पुलिस ने जब इन्हें पकड़ा तो सामने आया कि इन पर भी वीडियो बनाकर उसे सोशल मिडिया पर डालने का भूत सवार है।


विजय नगर टीआई तहजीब काजी (Vijay Nagar TI Tehzeeb Qazi) ने बताया कि एलआईजी चौराहे ( LIG Crossroads) पर खड़े पुलिस वालों के सामने से दो बाइक पिस्टल (Pistol) लहराते निकले। साथ मेें दूसरी बाइक पर चल रहे दो युवक उनको मोबाइल से शूट कर रहे थे। पुलिस को लगा कि ये या तो बड़ी वारदात करने जा रहे है, या फिर किसी राहगीर को गोली मार देंगे। पुलिस वाले इनके पीछे लगे और रसोमा चौराहे पर इन्हें पकड़ा। इनमें दो के नाम जैद अब्बास और हमजा निवासी नंदलालपुरा है, जबकि दो खुद को नाबालिग बताते हुए पुलिस कार्रवाई से बचने लगे। बाद में पुलिस ने इनकी पिस्टल (Pistol)  जब्त की तो वह लाइटर निकला, जो पिस्टल (Pistol)  नुमा था। पकड़ाए लडक़ों ने बताया कि उन्हें सोशल मिडिया (social media) पर वीडियो अपलोड करना था, जिसे शूट कर रहे थे। पुलिस ने बालिगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की, जबकि नाबालिगों (Minors) को समझाइश देकर घर रवाना कर दिया।

Share:

INDORE : आत्महत्या करने वाले डॉक्टर के बेटे के दोस्त पर आर्म्स एक्ट का केस

Mon Jul 5 , 2021
इंदौर। खुडै़ल (Khudail) में फार्म हाउस (Farm House) में खुदकुशी करने वाले डॉक्टर (Doctor) के बेटे के दोस्त को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है, उससे पिस्टल जब्त कर ली है। खुड़ैल (Khudail)  टीआई महेंद्रसिंह भदौरिया ने बताया कि बेेटे की होम ट्यूटर ( Home Tutor) से शादी (Marriage) रचाने के दौरान होम्योपैथी डॉक्टर (Homeopathy […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved