इंदौर। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने इंदौर (Indore) के दो युवक बंटी पाटीदार (Banty Patidar) (22) और प्रमोद अटरिया (Pramod Atariya) (24) को दहिसर ज्वेलरी शॉप के मालिक की हत्या एवं लूट के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को दोनों को कोर्ट (Court) में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
मुंबई के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस विश्वास पाटिल ने बताया कि दिनांक 30 जून 2021 को दहिसर इलाके में एक ज्वेलरी शॉप में लूट एवं आभूषण कारोबारी शैलेंद्र पांडे की हत्या के मामले में पुलिस ने मात्र 12 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी एवं उनकी मदद करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इनके पास से लूटा गया 300 ग्राम गोल्ड भी बरामद कर लिया गया है। ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मुंबई सिटी का कहना है कि यह एक बहुत बड़ी साजिश थी जिसे पुलिस की सक्रियता से नाकाम कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लुटेरों की प्लानिंग व्यापारी की हत्या करने की नहीं थी लेकिन लूट की वारदात से पहले उन्हें किसी ने बताया कि व्यापारी शैलेंद्र पांडे की दुकान में ऑटो लॉकिंग सिस्टम लगा हुआ है। मात्र एक बटन दबाने से दुकान बंद हो जाएगी और कोई भी बाहर नहीं निकल पाएगा। इसी के चलते लूट की वारदात करने से पहले लुटेरों ने ज्वेलरी शॉप के मालिक को गोली मार दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved